Amazing Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. यूजर्स को क्रिएटिव आइडिया से भरे कंटेंट क्रिएटरों के कई वीडियो पसंद आते हैं. वहीं ऐसे वीडियो में जिनमें लोगों का टैलेंट देखने को मिलता है. उसे देखना यूजर्स खासा पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स काफी प्रभावित हुए हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें बुजुर्ग महिला को खेत के पास बैठे देखा जा सकता है. जहां पर कुछ काम करते हुए अपने खाली समय में गाना गुनगुनाने लगती है. जिसे किसी ने अपने कैमरे पर रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में दिख रही बुजुर्ग महिला बहारों फूल बरसाओ गाना गाते दिख रही हैं. जिसे देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.
यूजर्स लूप में देख रहे वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. फेसबुक पर इस वीडियो को IPS विवेक राज सिंह फैन पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में गजब लिखा हुआ है, इसके साथ ही हार्ट इमोजी लगाई गई है. फिलहाल एक मिनट के इस वीडियो में शानदार अंदाज में गाना गा रही बुजुर्ग महिला के टैलेंट से यूजर्स काफी प्रभावित हुए और वह वीडियो को लूप में देखने को मजबूर हो रहे हैं.
वीडियो ने यूजर्स को लुभाया
फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाबी पाई है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.4 मिलियन तकरीबन 24 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है और एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार बुजुर्ग महिला के टैलेंट की सराहना करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'गजब दादी जी.' दूसरे यूजर ने बुजुर्ग महिला की आवाज को काफी बेहतरीन बताया है.
यह भी पढ़ेंः हवाबाजी करना लड़की को पड़ा भारी, स्टाइल मारते ही जमीन पर आ गिरी...देखिए वीडियो