Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का अंग्रेजी बोलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. महिला वीडियो में इतनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही हैं कि वायरल होने के साथ बड़ी तादाद में यूजर्स इसे शेयर करने लगे. यहां तक कि शेयर करने वालों में एक से बढ़कर एक दिग्गज हस्ती शामिल हैं.
वीडियो शेयर करनेवालों में आईपीएस से लकर भारतीय वन सेवा के अधिकारी शामिल हैं. बुजुर्ग महिला की अंग्रेजी बोलने की स्टाइल यूजर्स को खूब भा रही है. आईपीएस अधिकारी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "आप स्पोकेन इंग्लिश टेस्ट के लिए बूढ़ी महिला को 10 में से कितना नंबर देना चाहएंगे ?" कुछ यूजर्स ने तो उनकी तुलना कांग्रेस नेता शश थरूर से भी कर डाली. वीडियो में बुजुर्ग महिला को अंग्रेजी में महात्मा गांधी के बारे में बताते हुए सुना जा सकता है.
महिला गांधी को दुनिया के महान लोगों में से एक बताते हुए हिंदू और मुसलमान दोनों से प्यार करनेवाला बताती हैं. साथ ही उसे एक दूसरी क्लिप में राजीव गांधी के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है.
38 सेकंड के वीडियो में अंग्रेजी बोलते वक्त बुजुर्ग महिला का आत्मविश्वास और स्टाइल गजब का लग रहा है. उनकी फर्राटेदार अंग्रेजी को सुनकर कोई नहीं कह सकता कि महिला ग्रामीण परिवेश से संबंध रखती होंगी. उनके वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1 मार्च से अबतक इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. जबकि 15 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
Sooryavanshi Trailer Review: नजर आई अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के जबरदस्त एक्शन की शानदार झलक
BirthDay Special: 30 साल के हुए टाइगर श्रॉफ, एक्शन की दुनिया में बनाई अलग पहचान