Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन हमें किसी ना किसी शख्स को अपने मुश्किल होते काम को आसान बनाने के लिए किसी भी तरह का अनोखा जुगाड़ (Jugaad) लगाते देखते हैं. वहीं कई बार जब ऐसे जुगाड़ हैरतअंगेज होते हैं तो कुछ लोग इनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं, जो की काफी तेजी से वायरल (Viral Video) होने लगते हैं.

हाल ही में एक बुजुर्ग शख्स को गर्मी से निजात पाने के लिए अनोखा जुगाड़ लगाते देखा गया है. जिसे देख अच्छे-अच्छे इंजिनियरों का दिमाग चकरा गया है. वीडियो में दिखाई दे रहे बुजुर्ग शख्स के सिर पर बंधे कपड़े पर एक हेलमेट पहना है, इस पर एक पंखे को लटकते देखा जा रहा है, जो की ऑन है और काम कर रहा है. बुजुर्ग शख्स इस पंखे को चलाने के लिए सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं.

हेलमेट पर फिट किया सोलर फैन

वीडियो में शख्स के हेलमेट पर पंखे के साथ ही सोलर प्लेट को लगे देखा जा रहा है. जिससे की पंखे को चलाने की लिए बिजली बन रही है. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है. जिसे देख यूजर्स के होश उड़ते देखे जा रहे हैं.

जुगाड़ हुआ वायरल

खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो को करोंड़ों व्यूज मिल गए हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. हैरत में पड़े यूजर्स अपने फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'ये टेक्नोलॉजी इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए.'. तो वहीं एक अन्य ने बुजुर्ग शख्स को 'टेक्निकल बाबा' कहा है. एक अन्य ने बुजुर्ग शख्स को 'अजूबा बाबा' तक कह डाला है.

इसे भी पढ़ेंःWatch: आपने नहीं देखी होगी आजतक ऐसी मछली, दो मुंह और 4 आंख देख हर कोई हैरान

हमसफर क्या चीज़ है ये बुढ़ापे में समझ आएगा.. इस छोटे से Video में छिपी है बड़ी सीख