Trending Old Man Dance Video: हिंदी गानों की धुन कान में पड़ते ही कदम खुद ब खुद थिरकने लगते हैं. खासकर शादी और पार्टियों में लोग अपनी खुशी का इजहार ही दिल खुलकर डांस करके करते हैं. इस पूरी बात में उम्र का इस बात से कोई लेना देना नहीं होता है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें उम्र को पीछे छोड़कर बुजुर्ग लोगों को भी मटक-मटक कर डांस करते हुए कैप्चर किया गया है. ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो आपको बहुत पसंद आएगा.
इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक डांस वीडियो (Dance Video) एक अधेड़ उम्र के शख्स का वायरल हुआ, जिसमें उसे पूरे जोश के साथ मस्त-मस्त डांस स्टेप्स दिखाते हुए नोटिस किया जा सकता है. वीडियो किसी शादी समारोह का मालूम पड़ रहा है. वीडियो में भारतीय परिधान कुर्ता-पायजामा पहने एक अंकल को ऐश्वर्या राय बच्चन के गाने पर झूम कर डांस करते हुए देखा गया है. गाने की हर बीट पर पूरे एक्सप्रेशन के साथ चाचा को डांस करते हुए देख लोग हैरान रह गए है. इस वायरल वीडियो को लोग लूप में देखना पसंद कर रहे हैं.
वीडियो देखिए:
वायरल है अंकल का डांस वीडियो
वीडियो में आपने देखा कि कैसे ये चचा बॉलीवुड गाने "दैय्या दैय्या दैय्या रे" पर पूरी एनर्जी के साथ थिरक रहे हैं...वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे कि इनकी कातिलाना अदाओं के सामने लड़कियां भी फेल हो जाएंगी. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर aylogiworld नाम की यूजर आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों व्यूज के साथ ही साथ 244K से अधिक लाइक्स और हजारों कमेंट्स भी मिले हैं. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में चाचा के डांस को देखकर हर कोई इनका फैन हो गया है.
ये भी पढ़ें: जब प्लेन में ही एयर होस्टेस ने शुरू कर दिया डांस, एक बच्ची के डांस को कर रही थीं फॉलो