Emotional Video: घर में अक्सर सबसे छोटे बच्चों (Little Kids) को हर किसी का प्यार (Love) मिलता है. ऐसे में छोटे बच्चों की हर छोटी-बड़ी हरकतों पर सभी को हंसते और मुस्कुराते (Smile) देखा जाता है. ऐसे में अगर कोई बच्चा पहली बार अपने पैरों पर चलने की कोशिश करता है तो यह पल उसके माता-पिता (Parents) के लिए काफी भावुक पल (Emotional Moments) होते हैं.

फिलहाल माता-पिता के अलावा बड़े भाई और बहन भी अपने छोटे भाई-बहनों को पहली बार अपने पैरों पर खड़ा होकर चलते देख काफी खुश और इमोशनल हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक बड़े भाई को अपनी बहन के पहली बार अपने पैरों पर चलते देख काफी खुश होते देखा जा रहा है.

बहन के चलता देख खुश हुआ भाई

वीडियो को सोशल मीडिया पर Now This News नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिस पर कैप्शन में लिखा है कि 'अपनी छोटी बहन को पहली बार चलते हुए देखकर इसके बड़े भाई ने सबसे प्यारी प्रतिक्रिया दी'. वीडियो में भाई और बहन की जोड़ी का एक अटूट बंधन भी देखा जा रहा है.

दिल जीत रहा वीडियो 

वायरल हो रही इस वीडियो (Viral Video) में छोटी सी बच्ची को अपने भाई के पास अचानक से खड़े होते और फिर अपने कदमों को आगे बढ़ाते हुए (First Steps) देखा जा रहा है. जिसे देख उसका भाई काफी हैरान रह जाता है और उसके चेहरे के एक्सप्रेशन उसकी खुशी को बयां करते नजर आते हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 43 हजार व्यूज मिल गए हैं. जिस पर यूजर्स भी अपने प्यारे रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःBareilly में ऑटोरिक्शा के ऊपर बैठकर जाते स्कूली बच्चों का Video वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन

Team India ने Pakistan को हराया तो स्टेडियम में फैंस ने एक साथ गाया Chak De India, देखिए ये शानदार वीडियो