Trending Video: 2013 में 58 घंटे और 35 मिनट के किस से दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले थाई कपल, एक्काचाई और लक्साना तिरानारत ने अलग होने का ऐलान किया है. सबसे लंबे चुंबन के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले कपल ने एक बार अपनी 58 घंटे की किस वाली ताकत दिखा कर लोगों को हैरान कर दिया था. उनके रिकॉर्ड तोड़ने की उपलब्धि के लिए न केवल अटूट जज्बे की जरूरत थी, बल्कि शारीरिक लचीलापन भी था, क्योंकि वे पूरी चुनौती के दौरान बिना सोए, खड़े होकर एक दूसरे को किस करते रहे. लेकिन अब यह जोड़ा अलग होने जा रहा है.
लंबी किस करके रिकॉर्ड बनाने वाला कपल होने जा रहा अलग
हालांकि, अब इन सब में इस कपल ने ऐसा फैसला लिया है कि हर कोई हैरान है. इस जोड़े ने अब अपने अलग होने की घोषणा की है, जिससे इनके कई चाहने वाले निराश हो गए हैं. हालांकि उन्होंने अपने अलग होने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन उन्होंने शेयर किया कि वो धीरे-धीरे अलग हो गए थे. एक्काचाई ने पॉडकास्ट में कहा, "यह बहुत भारी मन से है कि हम इस व्यक्तिगत बदलाव को शेयर करते हैं," उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी यात्रा एक साथ यादों से भरी हुई थी, लेकिन अब अलग-अलग दिशाओं में आगे बढ़ने का वक्त आ गया है.
2013 में बनाया था रिकॉर्ड
अब कपल ने अलग अलग होने के बावजूद एक दूसरे को काफी सम्मान दिया है. उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश मिलकर करने का फैसला लिया है. कपल ने 2013 में दुनिया का सबसे लंबा किस करके 1 लाख थाई बाइट जीते थे इसके अलावा 2 लाख 34 हजार 650 रुपये की दो हीरे की अंगूठियां जीतकर घर लेकर आए थे. उनका ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. अब उनके अलग होने की चर्चा सोशल मीडिया पर हर किसी की बैठकी का हिस्सा बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ा पोस्ट भी गिनीज बुक के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये सही है, इतने साल साथ में रहने के बाद भी मोहब्बत नहीं हुई क्या. एक और यूजर ने लिखा..ये किस तरह के लोग हैं, पहले किस करते हैं फिर अलग हो जाते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये तो होना ही था.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो