इन दिनों सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाएगा, इसका अंदेशा बिल्कुल भी नहीं लगाया जा सकता है. बीते दिनों दुनियाभर में सोशल मीडिया पर भारतीय सिनेमा जगत की धाक देखने को मिली है. तंजानिया के किली पॉल से लेकर दुनियाभर में जाने माने क्रिकेटरों को भारतीय फिल्मों के सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे डायलॉग को फॉलो करते देखा गया है.


हाल ही के दिनों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी ड्वेन जॉन ब्रावो को दक्षिण भारतीय फिल्म पुष्पा के दुक स्टेप करते देखे गए हैं. वहीं अब उन पर एक और भारतीय फिल्म का जादू छाते हुए दिख रहा है. इंडियन सिनेमा में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. जिसके बाद से अब यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है.






हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को भी इस फिल्म में अक्षय कुमार का किया गया मार खाएगा हुक स्टेप करते देखा गया था. जिसके बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन जॉन ब्रावो भी इस ट्रेंड में कूद गए हैं. ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें मार खायेगा के हुक स्टेप को पूरी तरह से निभाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान ब्रावो को अक्षय कुमार द्वारा किए गए चेहने के एक्सप्रेशन को भी फॉलो करते देखा गया.


फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद ब्रावो का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई ब्रावो के एक्सप्रेशन को देख उन पर फिदा होते दिख रहा है. यूजर्स ब्रावो की एक्टिंग की सराहना करते देखे जा रहे हैं. ब्रावो के इस वीडियो पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट किया है.


इसे भी पढ़ेंः
ऋतिक रोशन के स्टाइल में डांस करती आंटी का वीडियो हुआ वायरल, मूव्स देखकर बन जाएंगे फैन


 


लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में लड़के ने किया कुछ ऐसा, हो गई खुद की बेइज्जती