Dussehra Ravan Video Viral: देशभर में कल दशहरा धूमधाम से मनाया गया. रावण का पुतला दहन कर एक बार फिर लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया. सोशल मीडिया पर दशहरे से जुड़े तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो आज खूब चर्चा बंटोरा रहा है. दरअसल इस वीडियो में रावण गुटखा खाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों का जहां गुस्सा भड़क गया तो वहीं कुछ लोगों ने खूब मजेदार कमेंट्स किए. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. 


वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बलिया का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रामलीला पंडाल को सोने की लंका का रूप दिया गया है. स्टेज पर दो नृत्यांगनाएं खड़ी हैं. रावण भी अपने 10 सिर के साथ स्टेज पर मौजूद है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि रावण ने कार्यक्रम से कुछ देर के लिए ब्रेक लिया और अपने वध से कुछ मिनटों पहले गुटखा खाना शुरू कर दिया. जिस वक्त रावण गुटखा खा रहा था, उस वक्त वहां बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. रावण को गुटखा खाता देख पंडाल में मौजूद एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 



रावण ने किया हरियाणवी गाने पर डांस


इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपना रिएक्शन दिए बिना रह नहीं पाए. एक यूजर ने कहा, 'यही रावण की आखिरी इच्छा होगी.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'ये रावण तो गुटखा खा रहा है. गांव में मंचित रामलीला का रावण तो सुरापान करता है अपने वध के दिन. वैसे गुटखा खाना और सुरापान करना दोनों ही समाज के लिए ठीक संदेश नहीं है.' सोशल मीडिया पर एक और रावण का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रावण हरियाणवी गाने पर डांस करता नजर आ रहा है. 



रावण ने बाइक से मारी पंडाल में एंट्री


इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रावण '52 गज का दामन पर मटक चलूंगी' वाले गाने पर डांस कर रहा है. ये वीडियो रावण के वध से कुछ ही समय पहले बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसी तरह एक और वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें रावण ने पंडाल में बाइक से एंट्री मारी. 



...


ये भी पढ़ें: क्या आपको मालूम है...चार्जर का रंग सफेद से क्यों हो जाता है पीला? यहां जानिए जवाब