रूस में रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर का माइक्रोफोन लेकर भागा कुत्ता, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
एबीपी न्यूज़ | 03 Apr 2021 01:19 PM (IST)
रूस में रिपोर्टिंग के दौरान एक रिपोर्टर का माइक्रोफोन कुत्ता लेकर भाग गया. यह दिलचस्प वाकया तब घटा जब रिपोर्टर मॉस्को के बाहरी इलाके में मौसम की रिपोर्टिंग कर रही थी.
मॉस्कोः रूस में रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर के माइक्रोफोन को एक कुत्ते के लेकर भागने का दिलचस्प मामला सामने आया है. इसके बाद रिपोर्टर कुत्ते के पीछे दौड़ी और उसे पकड़कर माइक्रोफोन वापस लिया. इसके कुछ देर के बाद उसने फिर अपनी रिपोर्ट पूरी की. इस घटना के प्रसारण फुटेज में दिखाया गया कि मीर टीवी की Nadezhda Serezhkina ने मॉस्को में एक बाहरी इलाके से रिपोर्ट दे रही थीं, उसी दौरान उन पर एक लैब्राडोर रिट्रीवर ने छलांग लगाई. डॉग ने माइक्रोफोन को रिपोर्टर के हाथ से पकड़ लिया और जल्दी से भाग गया. इस दौरान सेरेजकिना के डॉग को पकड़ने के प्रयास के दृश्य पर कैमरे में कैद हो गए. दरअसल कैमरा ऑपरेटर ने कैमरा बंद नहीं किया था. एंकर ने कहा – रिपोर्टर से कनेक्शन टूटा, जल्द जुड़ेंगे एंकर एलिना दश्कुएवा ने स्टूडियो से दर्शकों से कहा कि "ऐसा लग रहा है कि हमारे संवाददाता से कनेक्श कट गया है. हम अगले कुछ ही पल उसके साथ जुड़ने की कोशिश करेंगे" कुछ देर बाद माइक्रोफोन वापस लेकर आई रिपोर्टर इसके कुछ देर बाद ही सेरेजकिना यह कहते हुए वापस आई कि "कोई भी घायल नहीं हुआ है." लेकिन माइक्रोफोन में एक या दो कट लग गए हैं. यह स्पष्ट नहीं हुआ कि डॉग वहां पर कहां से आया था . गौरतलब है कि कोरोना संकट के दौरान दुनियाभर में रिपोर्टिंग के दौरान डिस्टर्ब होने की कई घटनाएं सोशल मीडिया पर छायी रही हैं. कई बार तो घर से काम करने के दौरान पालतू जानवर या छोटे बच्चे बीच में आ गए और इसके वीडियो वायरल हो गए. यह भी पढ़ें फ्रांस सरकार ने रिएलिटी टीवी सीरीज ‘Verginity Test’ की निंदा की, जानें क्या है वजह वैज्ञानिकों ने बनाई ऐसी पोर्टेबल पॉकेट साइज मशीन जिससे अब मिनटों में हो जाएगी Coronavirus की टेस्टिंग