Funny Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर शादियों के कई वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते नजर आए हैं. इनमें कुछ ऐसे भी वीडियो हैं, जिसमें दूल्हे और दुल्हन के डांस से लेकर उनकी एंट्री और फोटोशूट, वहीं बारातियों के अतरंगी डांस तक शामिल होते हैं. इन दिनों शादी के दौरान मंडप पर बैठे पंडित जी सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शादी के दौरान मंत्र पढ़ रहे पंडित जी माहौल को हल्का करने के लिए कुछ ऐसी बातें कर देते हैं. जिसे सुनने के बाद दुल्हन काफी ज्यादा खुश होते हुए दूल्हो को देख-देख कर हंसती नजर आ रही है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिसे देख यूजर्स भी अपनी शादी में ऐसे ही पंडित जी की डिमांड कर रहे हैं.

वायरल हो रही वीडियो में शादी के दौरान होने वाली रीति-रिवाज और रस्मों को देखा जा रहा है. इस दौरान पंडितजी दूल्हा और दुल्हन को वचन समझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान पंडित जी कहते हैं कि पति और पत्नी का धर्म बताते नजर आते हैं. वह कहते हैं दुनिया में किसी से भी उधार ले लेना, लेकिन पत्नी से कभी नहीं लेना. इसके साथ ही वह कहते हैं कि पति की सैलरी पर पत्नी का हक होता है, लेकिन पत्नी के पैसों पर पति का कोई हक नहीं होता है.

पंडित जी के इतना कहते ही वहां बैठी दुल्हन और रिश्तेदार भी काफी मजे लेते हुए हंसने लगते हैं. वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. जिसे imsudhammishra नाम के इंस्टाग्राम पेज पर एक यूजर ने पोस्ट ने किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Video: सड़क किनारे खड़े लड़के को लड़की ने बाइक से मार दी टक्कर,