Trending Video: सपनों के शहर मुंबई में आधी रात को नशे की हालत में एक महिला को हंगामा करते देखा जा रहा है जिसमें ये महिला पुलिस, कैब ड्राइवर और आस-पास से जाते लोगों को गाली दे रही होती है. इस हाई वोल्टेज ड्रामे का पूरा वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (twitter) पर वायरल हो गई है. नशे की हालत में महिला लागतार अभद्र व्यवहार करे जा रही थी जिसका वीडियो कैब ड्राइवर और वहां मौजूद अन्य लोगों ने कैप्चर कर लिया. बताया जा रहा है कि ये महिला दो अन्य महिलाओं के साथ एक पार्टी से देर रात लौट रही थी और ये ओला कैब में थी.  


नशे में धुत महिलाओं में से एक ने कैब ड्राइवर को गालियां देना शुरू कर दिया. एक क्लिप में महिला को ड्राइवर की सीट पर बैठा देखा जा सकता है. जाहिर है, महिला ने ड्राइवर को भी लड़कर बाहर कर दिया और कार अपने कब्जे में ले ली. 


 







जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, उस महिला ने एक अधिकारी को उसके कॉलर से पकड़ लिया और उसे धमकी दी. नशे में धुत महिला ने चुनौती दी कि पुलिस और मीडिया उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती है. एक वीडियो में महिला को एक पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़कर उसे गालियां देते हुए देखा जा सकता है. पुलिसकर्मी ने जब उसे काबू करने की कोशिश की तो उसने नशे की हालत में उसे लात मार तक दी.


वीडियो देखें:

.






रिपोर्ट्स की माने तो ये मामला 25 मार्च, 2022 का है. मुंबई पुलिस ने शराब के नशे में सार्वजनिक कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के आरोप में तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तब तीनों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया था और आगे की कार्रवाई की जा रही थी.


ये भी पढ़ें:


Watch: गोवा बीच पर दौड़ाई दिल्ली वाले ने गाड़ी, फिर पड़ गए लेने के देने


Trending Resignation Letter: सिर्फ तीन शब्द लिखे और छोड़ दी नौकरी, बिलकुल नए स्टाइल का है ये त्यागपत्र