सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने एक बार फिर इंसान और जानवर के रिश्ते पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गंगा नदी में कुछ नावें चल रही हैं, जिन पर सवार मछुआरे एक मगरमच्छ को घेरकर जैसे कोई दुश्मन टारगेट कर रहे हों, वैसे परेशान कर रहे हैं. मगरमच्छ, जो आमतौर पर अपनी ताकत, रफ्तार और डेथ रोल के लिए मशहूर होता है, इस वीडियो में खुद को बचाने के लिए बेतहाशा भागता नजर आता है. वो कभी पानी की सतह पर आता है, कभी नीचे गोता लगाता है और कभी अपनी पूरी ताकत से डेथ रोल करता है. लेकिन कोई फायदा नहीं. मछुआरे कभी नाव उसके करीब ले जाकर डराते हैं, तो कभी सीधे चप्पू से उस पर हमला करने की कोशिश करते हैं.

मगरमच्छ को मछुआरों ने किया परेशान

वीडियो में वो बेचैन मगरमच्छ सिर्फ एक चीज चाहता है शांति से बच निकलना. लेकिन उसके चारों ओर डर का माहौल है. नावें उसे चारों तरफ से घेर लेती हैं, लोग हंसते हैं, वीडियो बनाते हैं, और कुछ तो मजा लेने के लिए उसे चिढ़ाते भी हैं. उस पूरे घटनाक्रम में मगरमच्छ की हालत ऐसी लगती है जैसे पानी का राजा नहीं, बल्कि किसी सर्कस का मजबूर किरदार हो. आखिरकार वो किसी तरह से खुद को समेटता है, झटके से एक गोता लगाता है और मुश्किल से उन नावों से बचकर वहां से भाग निकलता है. लेकिन उस डर, उस भगदड़ और उस हमले की यादें शायद उसकी त्वचा पर नहीं, उसकी आत्मा पर दर्ज हो गई होंगी.

बड़ी मुश्किल से बची जान

ये वीडियो जितना वायरल है, उतना ही चिंताजनक भी. सवाल ये नहीं कि मगरमच्छ ने पलटकर हमला क्यों नहीं किया. सवाल ये है कि क्या अब गंगा जैसी पवित्र नदी में भी जानवरों को इंसानों से डरकर जीना पड़ेगा? क्या हमने इंसानियत के नाम पर अपनी मर्यादा खो दी है? जब इंसान जानवरों को यूं डराने लगे, तो असली जंगली कौन है ये समझना मुश्किल नहीं रह जाता. वीडियो को लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म में असली हीरो! सरेआम मनचले को यूं सिखाया बच्चे ने सबक, यूजर्स करने लगे तारीफ- देखें वीडियो

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई उसने अपना रूप दिखा दिया ना तो भागते फिरोगे. एक और यूजर ने लिखा...पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं मित्र. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इंसान से ज्यादा खूंखार कोई नहीं है.

यह भी पढ़ें: इसे जेल भेजो! ट्रेन की खिड़की से पेशाब करने लगा शख्स तो भड़के यूजर्स- वायरल हो रहा वीडियो