Bride Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन बड़े ही जोरों शोरों पर चल रहा है. जिसके कारण सोशल मीडिया पर भी आए दिन कई फनी और हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिल ही रहे हैं. एक ही हिन में एक साथ कई जगहों पर शादियों के कारण सड़कों पर जाम लगना आम बात हो गई है. ऐसे में बारात भी तय समय से काफी देर से पहुंच रही है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें बारात के आने में देर हो जाने के कारण दुल्हन अपनी भूख को कंट्रोल नहीं कर पाती है. वीडियो में लहंगा और गहने पहने दुल्हन को स्नैक्स का मजा उठाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे ज्यादातर यूजर्स शेयर करते नजर आ रहे हैं.
बारात से पहले दुल्हन ने खाया खाना
वायरल हो रही इस वीडियो को the_streetfood_center नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक दुल्हन नजर आ रही है, जो शादी के रस्म शुरू होने से पहले ही खाना खाते देख यूजर्स दंग रह गए हैं. दरअसल शादी के दिन दुल्हन बारात के आने और रस्म शुरू होने के बाद ही कुछ खा पाती हैं. वहीं बारात के देर से पहुंचने के कारण दुल्हन को खाना खाते देखा जा रहा है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो 10 लाख से ज्यादा व्यूज और 77 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'बहुत अच्छा, जैसे को तैसा.' एक अन्य ने फनी अंदाज में लिखा 'क्या करें, पापी पेट का सवाल है.'
यह भी पढ़ेंः Viral Video: बाइक चलाते समय गर्लफ्रेंड को टंकी पर बैठाया,