Trending News in Hindi: क्या आपने कभी सोचा है कि बालकनी (balcony) में कपड़े सुखाने पर जुर्माना (Fine) भी लग सकता है. बेशक भारत में ये असंभव लगे, लेकिन दुबई (Dubai) में ऐसा होने जा रहा है. दरअसल दुबई म्यूनिसिपैलिटी (Dubai Municipality) ने शहर (City) को साफ-सुथरा रखने के लिए कई कानून (Law) बनाए हैं. इसकी कड़ी में ये फैसला लिया गया है कि अगर कोई अपनी बालकनी में कपड़े सुखाएगा तो उस पर फाइन लगाया जाएगा. इसके साथ ही कुछ और कड़े कानून बनाए गए हैं, चलिए जानते हैं विस्तार से.


10 से 30 हजार रुपये का जुर्माना


रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई नगरपालिका के इस फैसले के बाद अगर कोई बालकनी में कपड़े (Clothes) सुखाते मिलता है तो उससे 500 से 1500 दिरहम (Dirham) यानी 10 से 30 हजार रुपये (Rupees) तक का जुर्माना वसूला जाएगा. इस संबंध में दुबई नगरपालिका ने एक ट्वीट (Tweet) भी किया है और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है.


ये भी पढ़ें : Trending News: खाते में गलती से आए 1 करोड़ रुपये से शख्स ने खरीदी गाड़ी और ज्वेलरी, अब जाना पड़ा जेल


लोगों से की अपील


दुबई नगरपालिका ने ट्वीट में लोगों से कहा है कि वे अपनी बालकनी का गलत इस्तेमाल न करें और ऐसा कुछ न करें जिससे उनकी बालकनी खराब दिखे. इस ट्वीट में अन्य नियमों (Rules) के साथ ही जुर्माने के बारे में भी बताया गया है.






ये भी पढ़ें : Trending News: महिला ने मुंह पर टैटू के साथ की टीवी पर एंकरिंग, इस तरह बनाया यह अनोखा इतिहास


बनाए गए हैं ये नियम


दुबई नगरपालिका ने ट्वीट करके इस नियम के साथ ही कुछ अन्य चीजों के बारे में भी बताया है, जिनकी मनाही होगी और उल्लंघन करने पर अब जुर्माना देना होगा.



  • बालकनी या खिड़की पर कपड़े सुखाने पर.

  • बालकनी से सिगरेट की राख अगर नीचे गिरती है तो जुर्माना लगेगा.

  • बालकनी से कूड़ा फेंकने पर भी लगाई गई है रोक.

  • बालकनी धोते समय अगर पानी नीचे गिरता है तो देना होगा फाइन.

  • एसी से पानी नीचे टपकने पर भी जुर्माना लिया जाएगा.

  • बालकनी से चिड़ियों को दाना खिलाने की भी मनाही होगी.

  • बालकनी में कोई भी एंटीना या डिश लगाने पर रोक लगाई गई है.