दिल्ली में एक जगह से दूसरी जगह तक सफर के लिए लोग ज्यादातर डीटीसी बसों का इस्तेमाल करते हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ये मोड इसलिए भी लोगों को पसंद आता है, क्योंकि इसमें किराया काफी कम होता है. ऊपर से दिल्ली का हर हिस्सा बस कनेक्टिविटी से जुड़ा हुआ है. इसलिए लोगों को बस में ट्रैवल करना काफी सुखद और आरामदायक लगता है. इसमें शहर के प्रमुख जगहों से लेकर बाहरी दिल्ली के गांवों तक को बसों के जरिए जोड़ा गया है. दिल्ली सरकार ने बसों में लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा है. हर बस में लोगों की सुरक्षा के लिए मार्शल तैनात किए जाते हैं. 


हालांकि, दिल्ली सरकार को लगा कि मार्शल की तैनाती के बाद लोगों की सुरक्षा बढ़ जाएगी. मगर ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डीटीसी बस के एक मार्शल को यात्री के साथ बदतमीजी करते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, वह यात्री को लात से मारता हुआ भी नजर आ रहा है. मार्शल की इस हरकत का वीडियो एक यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. 


वीडियो में कैद हुई मार्शल की करतूत


वीडियो में देखा जा सकता है कि डीटीसी बस का मार्शल एक पुरुष यात्री को लात से मार रहा है. वह उसे मारते हुए बस से बाहर खदेड़ देता है. फिर वह यात्री अंदर आने की कोशिश करता है. मगर मार्शल उसे ऐसा करने नहीं देता है. इस दौरान गेट पर एक यात्री खड़ा है, जो मार्शल को समझाने की कोशिश करता है. ऐसा ही बस का ड्राइवर भी करता है. मगर वह कुछ सुनने को राजी ही नहीं होता है. बैकग्राउंड में लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है कि मार्शल पागल हो गया है. 



पुरुष यात्री को मारी लात


एक बार तो मार्शल हवा में उछलकर दोनों पैर से पुरुष यात्री को लात मारता है. लेकिन एक बार फिर से यात्री बस में घुसता है. इस बार उसके आगे एक बुजुर्ग व्यक्ति भी होता है. मार्शल की बदतमीजी का शिकार बनने वाले यात्री के चेहरे पर डर साफ तौर पर देखा जा सकता है. उसके आगे खड़े बुजुर्ग के समझाने के बाद भी मार्शल अपना गुस्सा नहीं थूकता है. वह लगातार बहस कर रहा होता है. ये पूरा वीडियो 49 सेकेंड है, जिसे अब तक 1.31 लाख लोगों ने देखा है.


ये भी पढ़ें: जंगल में घूमता पाया गया 7 फीट लंबा 'राक्षस', पूरे शरीर पर दिखे भालू जितने बाल, सामने आया VIDEO