Trending News: बीते कुछ समय से हम मेट्रो से लेकर एयर प्लेन में लोगों को अजीबोगरीब हरकतों करते देख रहे हैं. हाल ही के दिनों में हवाई जहाज से यात्रा के दौरान जहां कुछ लोगों को फ्लाइट अटेंडेंट के साथ लड़ते देखा गया. वहीं कुछ यात्री नशे की हालत में अपने सहयात्रियों के साथ लड़ते और उन्हें परेशान करते नजर आए हैं. फिलहाल इन दिनों एक नया मामला सामने आया है, जिसे सुन सभी चौंक गए हैं.
मैनचेस्टर यूनाइटेड के एक खबर के अनुसार बताया गया है की ब्रिटेन की एक फ्लाइट में एक शख्स ने शराब के नशे काफी हंगामा मचाया, जिस दौरान वह अपने साथ यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों को भी परेशान करता नजर आया. जिसके बाद उसने टॉयलेट यूज़ करने को कहा तो उसकी हालत देख एयरहोस्टेस ने उसे इसकी इजाजत नहीं दी. जिसके कारण नशे की हालत में बेसुध शख्स ने अपनी सीट पर ही टॉयलेट कर दिया.
शराब पीकर फ्लाइट में बवाल
जानकारी के अनुसार शख्स का नाम लॉयड जॉनसन बताया जा रहा है. जो की दुबई में अपनी छुट्टी मनाने के बाद ब्रिटेन वापस जा रहा था. इस दौरान उसने फ्लाइट में काफी ज्यादा शराब पी रखी थी. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में होने के कारण उसने फ्लाइट अटेंडेंट के साथ शर्मनाक हरकतें भी की, इसके साथ ही नशे में होने के कारण वह अपने पैरों पर भी ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था.
सीट पर ही कर दी टॉयलेट
जिसके बाद उनसे एयरहोस्टेस से उसे टॉयलेट जाने देने के लिए कहा, जिस पर एयरहोस्टेस ने उसे इसकी इजाजत नहीं दी. जिसके बाद उसने हवाई जहाज में सीटों के बीच पेशाब कर दिया. इस घटना के बाद काफी हंगामा देखने को मिला, वहीं ब्रिटेन में लैंड करते ही शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल कोर्ट में उसकी सुनवाई के दौरान उस पर जुर्माना लगाया गया और उसे 80 घंटे बिना किसी वेतन के काम करने की सजा सुनाई गई.
यह भी पढ़ेंः महिला ने माथे पर बनवाया पति के नाम का टैटू, वीडियो को मिले 12 मिलियन व्यूज