सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं, कुछ देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. तो कुछ डर के मारे दंग. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है.  जिसने इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी. इसमें एक महिला ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रही थी और उसने इतनी तेज रफ्तार पकड़ी कि गाड़ी फेरी डॉक से सीधे पानी में जा गिरी. 

इस घटना में 73 साल की महिला ड्राइवर क्रैश से बच गई. लेकिन बाद में उसे शराब के नशे में गाड़ी चलाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गाय. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा इस घटना का वीडियो. लोग इस पर को अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

नशे में महिला ने हवा में उड़ा दी कार

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला ड्राइवर नशे की हालत में कार को इतनी तेज दौड़ाती है कि वह सीधे फेरी डॉक पर चढ़ जाती है. कार तेजी से आती है और नाव को चीरते हुए सीधा नदी में जा गिरती है. 73 साल की यह महिला ड्राइवर चमत्कारिक रूप से बच जाती है. 

यह भी पढ़ें: कैमरा लगाए बैठे थे लोग, पलक झपकते ही गुजर गई जापान की मैग्लेव ट्रेन, स्पीड देखनी है तो ध्यान से देखना ये वीडियो

लेकिन वीडियो देखकर लोगों के होश उड़ गए. हादसे के बाद महिला को शराब के नशे में गाड़ी चलाने के लिए इन्फ्रिंजमेंट नोटिस जारी किया गया. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान है. लोगों के इस पर कई तरह के रिएक्श्न आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: औलाद है या हज्जाम? बाप जा रहा था जेल, बेटे ने बना डाला व्लॉग- वीडियो देख यूजर्स ने लिए मजे

लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है. कैसे एक तेज रफ्तार कार आती है. और डॉक पर खड़ी एक नाव के चिथड़े करके गुजर जाती है. इस पर बहुत से लोगों के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है  'उसने अपने स्टंट करने के चक्कर में सामने वाले की नाव का कबाड़ा कर दिया और उसे सिर्फ नोटिस दिया गया.' एक और यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है 'एक उम्र के बाद लोगों से ड्राइविंग लाइसेंस वापस ले लेना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा है ' बूढ़ा होना और नशे में होना यह तो कोई बहाना नहीं हुआ.'

यह भी पढ़ें: Video: मासूम बेटी को गले लगाकर ऑटो चलाता दिखा शख्स, भावुक हुए लोग, वीडियो वायरल