Trending Video: आज के दौर में हर कोई ड्रोन (Drone) से तो वाकिफ हो ही गया है. ड्रोन आधुनिक युग की तकनीक का एक नया आविष्कार है, जिसे आसानी से किसी भी व्यक्ति द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है और रोज के कार्यों में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है.
ड्रोन से जुड़े वीडियोज़ भी आए दिन इंटरनेट पर वायरल (Viral) होते रहते हैं. खासतौर से ड्रोन प्रोफेशन वीडियोग्राफी (Professional Videography) में काम आता है. लेकिन आधुनिक युग में लोग भी आधुनिक होते जा रहे हैं और ड्रोन से नए-नए काम करने लगे हैं. वायरल हो रहे वीडियो को देख हर कोई हैरान है.
ड्रोन से तोड़े जा रहे हैं आम
दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो में ड्रोन दिखाई दे रहा है. ये ड्रोन पेड़ से आम तोड़ता दिखाई दे रहा है. ड्रोन में लगी पंखड़ियों से आम तोड़ना बेहद आसान लग रहा है. हम इस बात की पुष्टि बिल्कुल नहीं करते कि ड्रोन से आम तोड़ना सही है या नहीं. लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में आप ड्रोन को आम तोड़ते हुए देख सकते हैं.
ड्रोन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने अब तक ड्रोन का इस्तेमाल फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के लिए होते देखा था, लेकिन यहां तक एक शख्स ने ड्रोन से आम तोड़ना भी शुरू कर दिया है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर onkar_singhsekhawat नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अभी तक 4 लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या बात है भाई.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ड्रोन का सही इस्तेमाल कर रहे हो भाई.’
ये भी पढे़ं- Viral Video: Sunny Leone को दोस्त ने दिया स्विमिंग पूल में धक्का, एक्ट्रेस ने यूं लिया बदला
ये भी पढ़ें- मंडप में हवन के दौरान उबासी ले रहा था दूल्हा, Viral Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी