Trending News In Hindi: देशभर में 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें एक बड़ा हादसा होने से बच गया. जबलपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में परेड के दौरान झांकियों का मंचन किया जा रहा था. इस दौरान एक ड्रोन कैमरा नियंत्रण से बाहर होकर समारोह में नाच रही दो महिलाओं के ऊपर आ गिरा.

Continues below advertisement

दरअसल मध्य प्रदेश के जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक ड्रोन हवा में कई फूट ऊपर से नियंत्रण खो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ा हादसा होने से भले ही टल गया लेकिन घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखने से पता चलता है कि 38 वर्षीय  इंदु कुंजम और 18 वर्षीय गंगोत्री कुंजम गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आदिवासी नृत्य कर रहे थे. इस बीच ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उनके सिर पर चोट लगी और वह जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद एंबुलेंस ने खून से लथपथ दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

Watch: कुल्हड़ पिज्जा देख उड़े सभी के होश, स्वाद के कायल हो जाएंगे आप

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि दोनों समारोह में आदिवासी नृत्य करने जबलपुर आए थे, तभी पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में मध्य प्रदेश के कृषि विभाग की झांकी में मौजूद ड्रोन प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में ड्रोन गिरने से इंदु कुंजम और गंगोत्री कुंजम के सिर में चोटें आईं हैं. फिलहाल उनका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि घायल दोनों आदिवासी डिंडोरी जिले से जबलपुर आए थे.

Watch: कुत्ते के साथ मिल बिल्ली ने डाला डाका, वीडियो देख बोल पड़ेंगे 'पार्टनर इन क्राइम'