इन दिनों सोशल मीडिया का ट्रेंड युवाओं में काफी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. हर कोई सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए नए-नए कंटेंट की तलाश कर उस पर वीडियो और रिल्स बना सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है. जिसके कारण आए दिन सोशल मीडिया पर युवाओं के वीडियो हमें देखने को मिलते हैं. फिलहाल हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हमें यह बता रहा है कि युवा इन दिनों एक अच्छे कंटेंट की तलाश के लिए कितना जोखिम उठाते नजर आ रहे हैं.


दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कों को रेलवे लाइन पर वीडियो बनाते देखा जा रहा है. वैसे तो इन दिनों कई युवाओं को पब्लिक प्लेस पर रिल्स और वीडियो बनाते देखा जा सकता है. वहीं अपने वीडियो में खास करने के लिए यह युवक सभी से हटकर दिमाग लगाते दिख रहे हैं. अपने खास कंटेंट की तलाश में यह युवक रेलवे लाइन पर खड़ी ट्रेन के सामने खड़े होकर वीडियो बनाते देखे जा रहे हैं. 






युवकों को वीडियो बनाते समय ट्रेन का ड्राइवर देख लेता है, और उन्हें सबक सीखाने की सोच लेता है. किसी भी दुर्घटना से दूर रहने के लिए लोगों को रेलवे लाइन से दूर रहने की हिदायत दी जाती है. ऐसे में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रेलवे लाइन पर वीडियो बना रहे युवकों को सबक सिखाने के लिए ट्रेन का ड्राइवर फुल स्पीड में ट्रेन का हॉर्न बजा देता है, जिसे सुन सभी लड़कों की हिम्मत एक चुटकी में जवाब दे देती है. 


वीडियो में ट्रेन का हॉर्न बजते ही, रेलवे लाइन पर खड़े होकर वीडियो बना रहे युवकों को बिजली की तरह एक ही झटके में रेलवे लाइन से अपनी जान बचाते हुए भागते देखा जा सकता है. फिलहाल वीडियो में दिख रहे सभी युवक सुरक्षित रहते हैं. लेकिन रेलवे लाइन पर इस तरह से वीडियो बनाना काफी नुकसानदायक हो सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां हर कोई रेलवे लाइन से दूर रहने की नसीहतें दे रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
डांस करते हुए स्टंट भी कर रहे थे लड़के, अचानक हुआ ऐसा हादसा, फिर भी नाचना नहीं किया बंद


जिंदा होते हुए मृत घोषित कर दिया गया, जिंदा साबित करने के लिए 'मृतक' लड़ रहा है चुनाव