Bus Driver Viral Video: इन दिनों ठंड काफी बढ़ गई है. कंपा देने वाली ठंड के दौरान ज्यादातर लोग शरीर को गर्म रखने के लिए चाय का सहारा लेते नजर आते हैं. ऐसे में हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बस का ड्राइवर चाय पीने की तलब उठने पर पूरे रास्ते का जाम करते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स का मुंह खुला का खुला रह गया है.

दरअसल कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी प्यारी चाय का एक कप पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक ड्राइवर को बीच सड़क पर बस रोक कर चाय लेने के लिए जाते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान उसके पीछे से आ रहे वाहनों को रुकना पड़ता है. जिसके कारण सड़क पर अच्छा खासा जाम लग जाता है.

चाय के लिए लगाया जाम

वायरल हो रही यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रही है. इसे शुभ नाम ने ट्विटर यूजर ने अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक ड्राइवर को चाय के लिए बस को बीच सड़क पर ही रोकते देखा जा रहा है. जिसके कारण सड़क पर लंबा जाम लग जाता है. इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोग उसका वीडियो बना लेते हैं.

वीडियो देख यूजर्स दंग

वीडियो में बस ड्राइवर की इस हरकत से जाम में फंस कर परेशान हो रहे लोगों को लगातार हॉर्न बजाते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींचने में कामयाब हो रही है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 66 हजार से ज्यादा व्यूज और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Viral Video: शख्स ने ऊंची इमारत की छत से लगाई हैरतअंगेज छलांग,