Viral Video: जब भी किसी की तबीयत खराब होती है या फिर एक्सीडेंट होता है तो सबसे पहले एंबुलेंस को बुलाया जाता है. एंबुलेंस फर्राटा भरते हुए मरीज को अस्पताल तक लेकर जाती है, जहां उसका इलाज होता है, लेकिन तब क्या हो जब एंबुलेंस ही खुद एक्सीडेंट का शिकार हो जाए. दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एंबुलेंस ड्राइवर इतनी जल्दी में था कि वो अस्पताल पहुंचने पर ब्रेक लगाना भी भूल गया. जिसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे. 

एंबुलेंस का वीडियो वायरलवायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एंबुलेंस तेजी से अस्पताल की तरफ बढ़ रही है, जिसका इंतजार पहले से ही वहां खड़े लोग और पुलिसकर्मी कर रहे हैं. वीडियो में सुरक्षा व्यवस्था देखकर लग रहा है कि एंबुलेंस में कोई वीआईपी है. यही वजह है कि ड्राइवर भी जल्द से जल्द मरीज को अस्पताल के गेट तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. 

सीधे अस्पताल में घुसी एंबुलेंसअस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की तरफ बढ़ती इस एंबुलेंस को देखकर सभी लोग वहां से हटते हैं, लेकिन एंबुलेंस गेट पर रुकने की बजाय सीधे ट्रॉमा सेंटर के अंदर घुस जाती है. यानी ड्राइवर ब्रेक लगाने में नाकाम रहा और एंबुलेंस का ही एक्सीडेंट हो गया. एंबुलेंस की टक्कर से हॉस्पिटल का गेट पूरी तरह से टूट गया और वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह धक्का मारकर एंबुलेंस को पीछे धकेला. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर काफी घबराया हुआ है. इसके बाद लोगों ने एंबुलेंस का गेट खोलकर उसे उतारा और वो वहां से भाग गया. 

लोग बोले- ऐसी भी क्या जल्दी थी?इस वीडियो को देखकर लोग खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि इतनी भी क्या जल्दी थी कि अस्पताल के पास आकर भी एंबुलेंस रफ्तार से चलती रही, वहीं कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि इसमें कौन सवार था, जिसकी वजह से ड्राइवर को इतनी जल्दी थी कि वो ब्रेक लगाना भी भूल गया. एक यूजर ने लिख कि डॉक्टर ही एंबुलेंस चला रहा था क्या? फिलहाल ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग तमाम तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें - खुद भीगी बच्चों को बचाया! मुर्गी में यूं दिखी मां की ममता, यूजर्स बोले, मां तो मां होती है, देखें वीडियो