Leopard Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन वाइल्ड लाइफ वीडियो (Wild Life Video) तेजी से वायरल होते देखे जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यूजर्स इन दिनों खूंखार शिकारी जानवरों के वीडियो देखने में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. वहीं जंगलों की दुनिया शहरों में रहने वालों को अक्सर अपनी ओर खींचती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर नजर आने वाले जंगली जानवरों के वीडियो काफी धमाल मचाते हैं.


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इसमें जंगल में रहने वाले तेंदुए को देखा जा रहा है. वह पानी में रहने वाले सबसे ताकतवर जीव माने जाने वाले मगरमच्छ को अपना शिकार बनाते देखा जा रहा है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब तेंदुआ ऐसा करते दिख रहा है. इससे पहले भी कई वीडियो में तेंदुए को मगरमच्छ का शिकार करते देखा गया है.






वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक तेंदुआ नदी किनारे अपने मुंह में एक बड़े से मगरमच्छ को लिए जा रहा है. इस दौरान मगरमच्छ एकदम शांत नजर आ रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेंदुए ने अपने शरीर के दोगुने से भी ज्यादा वजनी मगरमच्छ को अपनी शिकार बना लिया है.


वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्ड एनिमल पिक्स नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया गया है. इसके साथ ही यह वायरल वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं हजारों की तादाद में यूजर्स अपने हैरतभरे रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः


Video: खूंखार मां के साथ खेलता दिखा प्यारा शावक, वीडियो ने जीता दिल


Video: अचानक रुकी कार तो शख्स ने खोया स्कूटी पर बैलेंस, बड़ा हादसा होने से टला