Donald Trump Nobel Peace Prize: आज नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर नया बवाल मचा हुआ है. इस साल का प्रतिष्ठित अवॉर्ड वेनेजुएला की मारिया मरीना माचोडा को मिला है. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस दौड़ में माने जा रहे थे. नतीजे सामने आते ही ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोग इसे ट्रंप के साथ हुआ धोखा बता रहे हैं और कह रहे हैं कि नोबेल चयन प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा हुआ है. वहीं कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाकर ट्रंप को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
लोग बोले ट्रंप के साथ हुआ धोखा
नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा के बाद डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है. कई यूजर्स का कहना है कि ट्रंप इस सम्मान के असली हकदार थे. लेकिन उन्हें जानबूझकर नजरअंदाज किया गया. कुछ यूजर्स ने तो चयन समिति पर पक्षपात के आरोप भी लगाए. वहीं ट्रंप समर्थकों ने कहा कि यह नोबेल की साख पर सवाल खड़ा करता है और ट्रंप के साथ खुला धोखा हुआ है. तो वहीं बहुत से यूजर इसे लेकर मजेदार मीम शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025 Memes: करवा चौथ मनाने से पहले हंसा-हंसा के लोट-पोट कर देंगे ये मीम्स
यूज़र ने शेयर किया पंचायत वाला मीम
पंचायत वेब सीरीज में बनराकस यानी भूषण की मीटिंग वाला मीम काफी वायरल हुआ था. हाल ही में ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर काफी टैरिफ लगाए थे. मीटिंग की जगह टैरिफ लगा कर मीम शेयर किया गया है. भूषण की जगह पीएम मोदी को रख दिया है.
इस यूजर ने अभिनव के चेहरे पर डोनाल्ड ट्रंप का मीम बनाकर शेयर किया है
इस यूजर ने शायरी के जरिए डोनाल्ड ट्रंप की हालत का जिक्र किया है.
यह भी पढ़ें: बिजली के खंभे पर तंदूर की तरह भुन गया लाइनमैन, वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह
इस यूजर ने जॉनी लीवर के वीडियो से पीएम मोदी और ट्रंप का जिक्र करते हुए पोस्ट शेयर किया है.
तो एक यूजर ने खाप पंचायत से नोवेल दिलवा दिया
तो इस यूजर ने हिंदुस्तानी भाऊ का मीम बनाकर ट्रंप ट्रोल किया
इस यूजर ने ट्रंप को नोबेल न मिलने पर पर गुस्से में टैरिफ बढ़ाने वाला मीम बनाया
यह भी पढ़ें: Video: सीट नहीं मिली तो लड़की ने छिड़क दिया Pepper Spray, ट्रेन में कटा बवाल, वीडियो वायरल