रंग-बिरंगे बालों में अतरंगी हेयर स्टाइल के साथ पतली कद काठी में हवा में दूध की पैकेट उछालकर चाय बनाने वाला डाॅली चाय वाला आज एक सेलिब्रिटी बन चुका है. इसे सोशल मीडिया की ताकत कहिए या डाॅली चाय वाले की किस्मत. आज देश भर में लाखों लोग उसका नाम जानते हैं. कल जो लोगों को बुला बुलाकर चाय देता था. आज लोग उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए कतार में लगे हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों दुबई से डाॅली चाय वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां अमीरात की खूबसूरत लड़कियां डाॅली चाय वाले के साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेताब नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है डाॅली चाय वाले का यह वीडियो. 

डाॅली चाय वाले के साथ दुबई की लड़कियां

डाॅली चायवाला माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद अलग ही लेवल पर पहुंच गया है. अब डाॅली चाय वाला भारत में काम बल्कि विदेशों में ज्यादा नजर आता है. हाल ही में दुबई से डाॅली चाय वाले का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में डाॅली चाय वाला स्टाइलिश अंदाज में सूट बूट पहने नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: जितनी गंदी शक्ल, उतनी गंदी हरकत... बस में लड़की को गंदी नजर से देख रहे थे अंकल, बन गया वीडियो

वह गले में सोने का लॉकेट,  उंगलियों में सोने की अंगूठियां पहन कर पोज दे रहा है. उसके आजू-बाजू दुबई की  लड़कियां फोटो खिंचवाने के लिए खड़ी हुई है नजर आ रही है. लड़कियों के बीच डाॅली चाय वाला बिल्कुल किसी बॉलीवुड के सेलिब्रिटी की तरह फूल ले रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

 

यह भी पढ़ें: Watch: अनोखी चोरी का वीडियो वायरल, सोना-चांदी नहीं घर के बाहर से ये सामान चुराता है शख्स

लोग बोले-'डिग्रियों को आग लगा दो'

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Aditi_Menon_123 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है 'सुनो अपनी डिग्री का अचार डाल लो.' वीडियो अब तक 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'माइक्रोसॉफ्ट ब्रांड एंबेसडर है जलवा तो होगा ही ओर याद आया ये भी चाय वाला है.' एक और यूजर ने लिखा है 'भाई ने तो मोज काट दी.' एक और यूजर ने लिखा है 'सबकी डिग्री पर म्यूट रहा हैं.'

यह भी पढ़ें: कॉलेज में कौन था क्रश? सवाल पर शरमा गए राहुल गांधी; वीडियो वायरल