Watch: दो कुत्तों की इस हरकत को देखकर घबराई बिल्ली, चेहरे पर दिखा मौत का डर
Trending News: सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दो डॉगीज को आपस में खेलते देखा जा सकता है. उनका खेलने का अंदाज इतना भयानक है कि उसे देख पास ही में खड़ी बिल्ली डरकर सहम गई है.

Trending News In Hindi: इन दिनों लगातार जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे जा रहे हैं, जिन्हें लाखों लोग देखने के साथ ही लाइक भी कर रहे हैं. दरअसल एनिमल लवर यूजर्स ऐसे वीडियो को काफी पसंद करते हैं, जो उन्हें काफी रोचक और मनोरंजक लगते हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से देखा और यूजर्स के बीच शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दो कुत्तों को आपस में खेलते देखा जा रहा है, वहीं दूर खड़ी एक बिल्ली उनके इस खेल को देख डरी सहमी जा रही है.
आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें पालतू जनवरों को या तो खेलते हुए अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा होगा या फिर आपस में एक दूसरे से लड़ते हुए और एक फ्रेंडली फाइट करते देखा होगा. वहीं हाल ही में सामने आए वीडियो में दो डॉगीज को खेलते देखा जा रहा है. उनका खेलना का अंदाज इतना खतरनाक है कि उसे देख कर पास में खड़ी बिल्ली तक सहम गई है. जिसे देख यूजर्स का हंसते-हंसते बूरा हाल हो गया है.
View this post on Instagram
दरअसल वीडियो में दो कुत्ते खतरनाक तरीके से जिस चीज को लेकर खेल रहे हैं, वह घर में उन कुत्तों के साथ पाली जा रही एक बिल्ली का हमशक्ल खिलौना है. जिसे लेकर दोनों कुत्ते बहुत ही बूरी तरह आपस में छीना-झपटी करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों कुत्तों को अपने मुंह में बिल्ली की डॉल को दबाए देखा जा सकता है. जिसे देख बिल्ली काफी सहम गई है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में बिल्ली के एक्सप्रेशन देख कर आप अंदाजा लगा सकता हैं कि बिल्ली यहीं सोच रही होगी कि अगर गलती से उस डॉल की जगह वह होती तो अब तक कुत्ते उसे दो हिस्सों में फाड़ ही चुके होते. वीडियो में बिल्ली के चेहरे पर डर साफ-साफ देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई गुदगुदा रहा है. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर 1 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ने देखा है. वहीं 1 लाख 50 हजार के करीब यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
Watch: ट्रेडमिल पर भी सहेली के साथ नहीं रुक रही थी गॉसिप, बात करते-करते हुआ ये...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















