सोशल मीडिया पर इन दिनों पालतू जानवरों के कई वीडियो को वायरल होते देखा जा सकता है. यूजर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों के वीडियो में काफी दिलचस्पी लेते दिख रहे हैं. पालतू जानवरों के शौकीन अक्सर जानवरों से जुड़ी जानकारी के लिए सोशल मीडिया का सहारे लेते रहते हैं. ऐसे में पालतू जानवरों के कई वीडियो को सोशल मीडिया पर धमाल मचाते देखा जाता है.

आमतौर पर देखा गया है कि यूजर्स को पालतू जानवरों में सबसे ज्यादा कुत्ते के वीडियो काफी पंसद आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कुत्ते को टेलीविजन स्क्रीन पर देख दो पैरों पर चलने की ट्रेनिंग लेते देखा जा रहा है. इस पूरे वाक्ये को उसके मालिक ने अपने कैमरे पर रिकॉर्ड किया है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो कुत्ता टेलीविजन देखते हुए शांति से बैठा हुआ रहता है. जिसके बाद वह टेलीविजन में दिखाई दे रहे डॉगी को बड़े ध्यान से देखता है. टेलीविजन में एक ट्रेनर अपने डॉग को दो पैरों पर चलने की ट्रेनिंग देते दिखाई दे रहा है. जिसे देखकर कुत्ते को भी अपने पैरों पर खड़े होकर चलने की कोशिश करने के साथ ही पुश-अप्स से लेकर बैठने तक की ट्रेनिंग लेते देखा जा रहा है. जिसमें वह बड़ी ही आसानी से सफल होते दिखाई दे रहा है.

सोशल मीडिया पर इस तरह से कुत्ते को ट्रेनिंग वीडियो देख दो पैरों पर खड़े होकर चलता देख हर कोई हैरान दिखाई दे रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों व्यूज के साथ ही हजारो की संख्या में लाइक्स मिल रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स डॉगी को काफी समझदार बता रहे हैं. तो कुछ यूजर्स उसके बैलेंस को देख काफी हैरान लग रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःUPSC निकालने के लिए इस मॉडल ने लिया बड़ा रिस्क, 10 महीने की तैयारी से ऐसे बनीं IAS अधिकारी

रील्स बनाने की दीवानी हैं ये बला सी खूबसूरत IAS ऑफिसर, देखें इनकी सबसे शानदार रील्स वीडियो