Sneezing Dog Viral Video: क्या कभी आपको सर्दी (Cold) लगी है, सर्दियों के दिनों में छींकते- छींकते लोगों की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में कोई भी नहीं चाहता है कि उसे सर्दी लगे और वह छींकते (Sneezing) हुए परेशान हो जाए. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो (Funny Video) सामने आया है, जिसमें एक डॉगी (Dog) को छींकते देखा जा रहा है. वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि छींकने के कारण वह काफी परेशान भी हो गया है.


दरअसल इंसानों की ही तरह जानवर भी बीमार पड़ते हैं और उन्हें भी बीमारी से जुझते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक ऐसे ही परेशान कुत्ते को देखा जा रहा है, जो की सर्दी लगने के कारण अपनी छींक से काफी परेशान हो गया है. वीडियो में उसे छींकते देख कई यूजर्स का दिल पिघल गया है और वह उसके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.






कुत्ते की हुई हालत खराब


वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे कुत्ते को एक डॉग सेंटर के अंदर कई सारे डॉग्स के बीच देखा जा रहा है. उसे देख ऐसा लग रहा है कि या तो वह सर्दी से परेशान है या फिर उसे किसी चीज से एलर्जी हो गई है. जिसके कारण वगह लगातार छींकते देखा जा रहा है. इस कारण वह काफी परेशान भी हो जाता है.


वायरल हो रहा वीडियो


वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर बर्नी नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया गया है. इसे खबर लिखे जाने तक 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. 54 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को जहां कई यूजर्स अपनी हंसी को काबू में नहीं कर पा रहे हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स अपने फनी रिएक्शन देते हुए वीडियो पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में छींक रहे कुत्ते (Dog) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
पूल में मस्ती करते भालू का Video वायरल, कैमरे को दी बड़ी सी Smile


Video: सांप की मौत बनकर टूटा हनी बैजर, पल भर में किया जहरीले शिकार का अंत