Mumbai Local Viral Video: मुंबई लोकल ट्रेन में होने वाली भीड़ किसी से छिपी नहीं है. स्टेशन पर ट्रेन रुकती भी नहीं है कि पहले ही लोग चलती ट्रेन में घुसकर अपनी सीट लूटने लगते हैं. सिर्फ अपनी सीट पाने के लिए ही नहीं, बल्कि ट्रेन के अंदर खड़े होने को लेकर भी बहुत बार लड़ाई झगड़े हुए हैं. ऐसे में इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक कुत्ता लोकल ट्रेन में बैठकर सफर करता नजर आ रहा है और जैसे ही स्टेशन आती है कुत्ता चलती ट्रेन से कूद जाता है.


स्टेशन पर पहुंचते ही चलती ट्रेन से कूदा कुत्ता VIDEO


वायरल हो रहा यह वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन का है, जिसमें एक कुत्ता आराम से बैठकर सफर करता नजर आ रहा है. वीडियो में इस लोकल ट्रेन में कम यात्री नजर आ रहे हैं. इस वजह से कुत्ता आराम से ट्रेन की दोनों तरफ के गेट पर जाकर बाहर के नजारे का भी मजा लेता है. कुछ देर बाद जैसे ही स्टेशन आता है तो यह कुत्ता फिजिक्स का इस्तेमाल कर ट्रेन से कूद जाता है. स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन रुकी भी नहीं कि उससे पहले ही कुत्ता ट्रेन से कूद गया. चलती ट्रेन से कूदने के बाद भी कुत्ता बिल्कुल सुरक्षित था. दरअसल, जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची कुत्ते ने छलांग लगा दी और उसी स्पीड में दौड़ता रहा. थोड़ी ही देर में कुत्ता नॉर्मल चलने लगा.






मुंबई लोकल के कई वीडियो हुए हैं Viral


इससे पहले आपने लोकल ट्रेन के अंदर लड़ाई-झगड़े के वीडियो ही देखे होंगे. कई बार देखा गया है कि इस तरह ट्रेन से कूदने के दौरान कई लोग हादसे का शिकार हुए हैं. मुंबई लोकल ट्रेन से हादसे के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. कई बार तो लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस ट्रेन की गेट पर खड़े होकर सफर करने लगते हैं. ऐसी स्थिति में बहुत बार यात्री बिजली के खंभे से टकराकर हादसे का शिकार हो चुके हैं. इससे पहले मुंबई लोकल ट्रेन से पानी पुरी बचने के वीडियो खूब वायरल हुए थे.


ये भी पढ़ें:  Karnataka Accident: तेज रफ्तार कार ने ढ़ाया कहर... पहले बाइक फिर छात्रा का मारी टक्कर, कई फीट हवा में उड़ी लड़की VIDEO