Trending Video: कुत्तों और इंसानों का रिश्ता (Dogs And Humans Relation) बेहद प्यारा होता है. आज के समय में तो इंसान एक बार को दूसरे इंसान पर शक कर सकता है, लेकिन कुत्ते की वफादारी पर उसे पूरा भरोसा होता है. कुत्ते भी इंसानों के प्रति वफादार रहते हैं और कई बार इंसानों की मदद करते भी नजर आते हैं. यही कारण है कि अब कुत्ते भी छोटे-छोटे बच्चों की तरह नखरे करने लगे हैं.

इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक कुत्ते की क्यूट हरकतें देखेंगे. ये कुत्ता बिल्कुल बच्चों की तरह अपने मालिक से गोद में उठाने की जिद करने लगता है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप काले रंग के कुत्ते को देखेंगे. ये कुत्ता अपने मालिक के साथ कहीं बाहर आया हुआ है. इतने में ही आप देखेंगे कि शख्स अपने बच्चे को गोद में उठा लेता है और उसके बाद ये कुत्ता छटपटाने लगता है. 

कुत्ते की जिद के आगे हार गया इंसान

आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुत्ता मालिक के ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है. दरअसल, इस कुत्ते (Dog Viral Video) को भी बच्चे की तरह अपने मालिक के गोद में बैठना होता है, इसलिए ये कूदने लगता है. पहले तो शख्स मना करता है, लेकिन बाद में वो कुत्ते को भी गोद में उठा लेता है.

वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Animales y bichitos नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 23 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 5.23 लाख बार देखा जा चुका है. 28 हजार से ज्यादा यूजर्स ने कुत्ते के मजेदार वीडियो को लाइक भी किया है.

ये भी पढ़ें- Stunt के दौरान हुआ बड़ा हादसा, शख्स के ऊपर से गुजर गई कार, देखिए ये वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें- TV देखकर एक्सरसाइज करता है ये डाबरमैन डॉग, वीडियो को मिले 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज़