सोशल मीडिया की भीड़ में कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सिर्फ देखे नहीं जाते, महसूस किए जाते हैं. दिल को छू लेने वाला ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है. वीडियो में न कोई भारी-भरकम सेटअप है, न ही कोई फिल्मी ड्रामा, बस है तो एक सादा सा कमरा, एक सच्चे मन से की गई आरती और साथ बैठा एक नन्हा प्यारा डॉगी, जो इस भक्ति के माहौल का हिस्सा बनकर सबका दिल जीत लेता है. जी हां, कुत्ता भी प्रभु की भक्ति में इतना लीन है कि वह आरती वाले भजन पर ताली बजाता दिखाई दे रहा है.
आरती सुन ताली बजाने लगा कुत्ता
वीडियो की शुरुआत में एक शख्स आरती गाते हुए पूरे मन से ताली बजा रहा है, लेकिन असली ट्विस्ट तब आता है जब बगल में बैठा उसका पालतू कुत्ता पहले तो शांत भाव से आरती सुनता है, फिर जैसे ही युवक हल्के से उसे पुचकारता है, तो वह दो पैरों पर खड़ा होकर अपने आगे के पंजों से ताली बजाने लगता है वो भी बिल्कुल इंसानों की तरह, जैसे उसका मन भी श्रद्धा से भर गया हो. यह नजारा देख सोशल मीडिया यूजर्स भावुक भी हो रहे हैं और हंसते-हंसते लोटपोट भी. यूजर्स कह रहे हैं कि "कुत्तों को वफादार कहते हैं, लेकिन अब ये भक्त भी हैं." कुछ ने लिखा, "यह रिश्ता इंसान और जानवरों के बीच की समझ और भावनाओं की गहराई को दिखाता है."
डोगेश तो समझदार निकला
वीडियो का सबसे खास पहलू यही है कि इसमें भक्ति और मासूमियत का मेल एक नए रूप में सामने आता है. कई लोग कह रहे हैं कि आरती में शामिल होने वाला यह डॉगी न केवल समझदार है, बल्कि दिल से भी जुड़ा हुआ है. इस तरह के वीडियो इंटरनेट पर कम ही देखने को मिलते हैं. कई लोग अपने पालतू जानवरों को ऐसा करना सिखाते हैं जिससे कि उनमें नजाकत आए और वो आक्रामक ना बनें.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को saleshhhh_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ने बोला ताली बजाने का तो बजाने का. एक और यूजर ने लिखा...अरे डोगेश भाई प्रणाम. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हनुमान जी डोगेश भाई को अगले जन्म में इंसान बनाएंगे.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ