Cat and Dog Viral Video: कुत्ते (Dog) और बिल्लियों (Cat) को अक्सर आपस में लड़ते देखा जाता है. वहीं कई बार सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियो (Funny Video) सामने आ जाते हैं, जिनमें कुत्ते और बिल्लियां एक ही घर में बड़े ही प्यार से रहते नजर आते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कुत्ते को एक छोटी सी बिल्ली से डरते देखा जा रहा है. इसे देख हर कोई दंग रह गया है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिनमें पालतू जानवरों को एक-दूसरे के साथ खेलते और मस्ती करते देखा जाता है. हाल ही में सामने आए वीडियो में एक पालतू कुत्ते को बिल्ली के साथ मस्ती करते के मूड में देखा जा रहा है. वीडियो में कुत्ता जब बिल्ली को काफी परेशान कर देता है तो बिल्ली गुस्से से लाल हो जाती है.
बिल्ली को परेशान कर रहा कुत्ता
इस पर कुत्ता उससे नजरें चुराते हुए भौंकते देखा जा रहा है. वहीं जब बिल्ली पलट कर जाने लगती है तो एक बार फिर से कुत्ता उस बिल्ली को फॉलो करता है. इस पर गुस्से में पागल बिल्ली पीछे आ रहे कुत्ते पर टूट पड़ती है. जिसे देख कुत्ता अपने पैर तेजी से पीछे खींच भागते देखा जा रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
बिल्ली से डरकर भाग रहे कुत्ते का यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वहीं हर कोई कुत्ते को डरपोक कुत्ता बता रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर सबसे पहले टिक-टॉक पर पर शेयर किया गया. जिसके बाद यह सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः खिलौने की तरह शेरों के साथ खेलती देखी महिला