Dog Viral Video: कुत्ते अक्सर अपने मालिकों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते और उनके साथ मस्ती करते नजर आते हैं. कुत्ते पालतू जानवरों में सबसे समझदार होते हैं, ऐसे में ज्यादातर लोगों को उन्हें पालते देखा जाता है. जो की अक्सर अपना खाली समय कुत्तों को पार्क में टहलाते या फिर उनके साथ खेलते नजर आते हैं. ऐसे में कुछ लोग अपने कुत्ते के बेहतरीन पलों को कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर करते देखे जाते हैं.
ऐसे प्यारे वीडियो को यूजर्स देखना पसंद करते हैं, जिन्हें देख यूजर्स के दिनभर की थकान पल भर में ही गायब हो जाती है. फिलहाल इन दिनों एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. जिसे देख हर किसी का दिल पिघल गया है. वीडियो में कुत्ते को अपनी दिलकश और मजेदार हरकत के कारण यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचते देखा जा रहा है.
पक्षियों को देख खुश हुआ कुत्ता
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सबसे पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया था. जिसे बाद में यूजर्स ने अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया. ट्विटर पर इस वीडियो को वी रेट डॉग्स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक कुत्ता समुद्र किनारे उड़ रहे पक्षियों को देख खुश होकर उनके पीछे बेतहाशा तेजी से दौड़ते नजर आ रहा है.
गड्ढे में गिरा कुत्ता
इस दौरान वह तेजी से दौड़ते हुए अपनी दिशा को बदल लेता है और फिर अपने मालिक के पास से घूम कर समुद्र किनारे मस्ती करने के मूड में आ जाता है. इसी दौरान वह समुद्र किनारे बने एक गड्ढे में गिर जाता है, जिसके अगले ही पल वह उठ खड़ा होता है. फिलहाल इसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसे देख यूजर्स लगातार कमेंट कर कुत्ते के लिए चिंता जाहिर भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: छोटी मछली को चारा बनाकर हाथों से पकड़ी बड़ी मछली,