Trending Lion Attack Video: शेर को ऐसे ही जंगल का राजा नहीं कहा जाता है. ये खूंखार जानवर इतना फुर्तीला और खतरनाक होता है कि अपने हाथ आए शिकार को किसी कीमत में जाने नहीं देता है. मगर सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे हैरतअंगेज वीडियो भी सामने आए हैं जहां शेर को मात देते कुछ अन्य जानवरों को देखा गया है. ऐसा ही एक वीडियो एक शेर का सामने आया है, जो इससे पहले मवेशियों को अपना शिकार बना पाता, एक कुत्ता उनकी सुरक्षा करता वीडियो में नजर आता है.
सभी जंगली जानवर अपने पेट की भूख शांत करने के लिए प्रकृति पर निर्भर करते हैं, लेकिन जंगल में बढ़ते मानव अतिक्रमण, भोजन की कमी और जलवायु परिस्थितियों के कारण, जंगली जानवर भोजन की तलाश में मानव बस्ती तक चले आते हैं. इस तरह के कई वीडियो देखे गए हैं जहां जंगली जानवर को इंसानी घरों में घुसकर पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाते हुए देखा गया है. रात के अंधेरे में इंसानी बस्ती में घुसे एक शेर का वीडियो सामने आया है जो मवेशियों को अपना शिकार बनाने के फेर में था, लेकिन एक कुत्ता, उसका सारा प्लान चौपट कर देता है.
वीडियो में देखिए कैसे:
कुत्ते ने ऐसे बचाई मवेशियों की जान
वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है. ऐसा कुछ नजारा इस वीडियो में भी कैद हुआ. वीडियो में आपने देखा कि मौत के भय से मवेशियों का एक झुंड एक गांव की संकरी सड़क पर दौड़ रहा है. इसी बीच एक कुत्ता भी उनके बिलकुल पीछे भौंकते हुए भागता नजर आता है. फिर कुत्ता पीछे मुड़कर देखता है और कुछ देर वहीं रुक कर सिचुएशन का जायजा लेते हुए बेसब्री से भौंकता रहता है. तभी पीछे से एक शेर आता नजर आता है, उसे देख कुत्ता फिर से मवेशियों के पीछे हो लेता है जैसे उनको खतरे की चेतावनी दे रहा हो.
ये भी पढ़ें: जब पानी के नीचे गोताखोरों के सामने आ गया 23 फीट लंबा एनाकोंडा...