भारत में कुत्ते-बिल्लियां पालने के बहुत से शौकीन हैं. कई बार मालिक इन पेट्स के साथ बेहद लापरवाही भी दिखाते हैं, जिसका खामियाजा इन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. कल ही एक खबर थी, जिसमें एक पालतू बिल्ली के काटने से उसके मालिक के शरीर में इंफेक्शन फैल गया और बाद में उसकी मौत हो गई. अब एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक कुत्ते ने अपने मालिक को गोली मार दी. हालांकि, सुनने में यह कहीं से भी सच नहीं लगता, लेकिन ये सच है कि एक कुत्ते द्वारा गोली चलने से उसके मालिक की मौत हुई है. लेकिन ये मामला इतना भी सीधा नहीं है जितना सुनने में लग रहा है.
कहां की है ये घटना
कुत्ते द्वारा मालिक को गोली मारने की घटना तुर्की के सैमसन शहर की बताई जा रही है. लोकल मीडिया में छपी खबरों की मानें तो मरने वाले मालिक का नाम ओजगुर गेवरेकोग्लू था, जिसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि ओजगुर अभी हाल ही में 10 दिन पहले ही पिता बना था. 10 दिन पहले तक जिस घर में बच्चे के आने की खुशी थी, आज वहां मातम पसरा हुआ है.
कुत्ते ने कैसे मार दी गोली
दरअसल, इस पूरे मामले में गोली कुत्ते द्वारा चली है ये सही है, लेकिन इसमें कुत्ते की कोई गलती नहीं है. तुर्की के लोकल मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, ओजगुर गेवरेकोग्लू जब अपने घर में कुछ काम कर रहे थे तब उनकी बंदूर जो लोडेड थी, जमीन पर पड़ी थी. उनका पालतू कुत्ता जब उधर से गुजर रहा था तो उसका पैर गलती से ट्रिगर पर दब गया और गोली मालिक को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, इस मामले में एक पक्ष ये भी कह रहा है कि इस मर्डर के पीछे कुत्ते का बहाना दिया जा रहा है, जबकि असली खेल कुछ और ही है.
साल 2018 में भी हुई थी ऐसी घटना
तुर्की में होने वाली इस तरह की ये कोई पहली घटना नहीं है. साल 2018 में भी एक खबर न्यू मेक्सिको से आई थी, जिसमें बताया गया था कि एक आदमी जब अपने कुत्ते के साथ खरगोश का शिकार कर रहा था, तो उस दौरान कुत्ते से गलती से गोली चल गई और वह गोली मालिक के पीठ में जा कर लगी थी. हालांकि, अगर जानवरों की बात छोड़ दें तो भारत में भी कई बार ऐसी खबरें आई हैं कि बंदूक साफ करते हुए गोली चल गई, या बच्चे जब घर में रखी बंदूक से खेल रहे थे, तब अचानक से उनसे गोली चल गई.
ये भी पढ़ें: इस शहर में बसने वाले को मिल रहे हैं 25 लाख रुपए, आप भी ऐसे कर सकते हैं आवेदन