Watch Video : महाराष्ट्र के बीड जिले में पिछले 3 महीने से कुत्तों (Dogs) और बंदरों (Monkeys) के बीच चल रहे गैंगवॉर से जुड़ी खबर ने आपको काफी दंग किया होगा. दोनों में चली आ रही दुश्मनी के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे देखकर लगेगा कि इनके जैसी दोस्ती (Friendship) इंसानों के बीच भी होनी चाहिए. इस वीडियो (Video) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. चलिए फिर हम आपको दिखाते हैं यह पूरा वीडियो और बताते हैं आखिर इसमें क्या है ऐसा खास.
जुगाड़ देख सब हैरान
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो (Video) में एक दुकान नजर आती है. दुकान के बाहर सामान लगा हुआ है. ऊपर चिप्स (Chips) के पैकेट टंगे हैं. इस बीच वीडियो में आपको एक कुत्ता और एक बंदर दिखाई देगा. बंदर का मन अचानक चिप्स खाने का कर जाता है. वह चिप्स लेने के लिए गजब जुगाड़ निकालता है. वह इसके लिए कुत्ते को तैयार करता है. कुत्ता दुकान के पास चिप्स के नीचे खड़ा हो जाता है. इसके बाद बंदर उसकी पीठ पर खड़ा हो जाता है और चिप्स के पैकेट को खींचने लगता है. पहली कोशिश के दौरान वह नीचे गिर जाता है, इसके बाद फिर से वह कुत्ते की पीठ पर चढ़ता है और पैकेट फाड़ने लगता है.
14 लाख से ऊपर व्यू
कुत्ते और बंदर की इस दोस्ती (Dogs And Monkeys Friendship) को देखकर आसपास खड़े लोग भी हैरान होते हैं. उन्हीं में से कोई एक यह वीडियो बना रहा होता है. इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ सेकेंड के इस वीडियो को अब तक करीब 14.5 लाख बार देखा जा चुका है.