पालतू जानवर जब साथ में रहता है तो वो भी परिवार का अंग बन जाता है, लेकिन ये मोहब्बत केवल इंसानों की ओर से ही नहीं होती बल्कि जानवर भी अपने मालिक से उतनी ही मोहब्बत करने लगते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है जहां कुत्ते ने अपनी मोहब्बत का ऐसा सबूत दिया कि लोग वीडियो देखकर फूट फूटकर रोने लगे. वीडियो देखकर आपकी भी आंखें भर आएंगी और ये अहसास होगा कि जानवर भी सब समझते हैं बस मुंह से बोल नहीं पाते.
मालिक की मौत पर फूट फूटकर रोने लगा कुत्ता
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स की लाश रखी हुई है और उसके परिवार वाले आसपास बैठे जोर जोर से रो रहे हैं. बीवी बच्चे जब उस शख्स की लाश के पास बैठकर रो रहे होते हैं तभी कैमरा जाता है एक कुत्ते पर और बस यहीं से वीडियो को वायरल होने की वजह मिल जाती है.
वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता अपने मालिक के पैरों पर मुंह रखकर जोर जोर से रो रहा है, उसका प्यार और परवाह देखकर लग रहा है कि उसे अपने मालिक से कितना लगाव था जो अब इस दुनिया में नहीं रहा. वीडियो को लेकर अब इंटरनेट भावुक हो गया है और यूजर्स इमोशनल होकर रिएक्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: 'जज्बे को सलाम' आधा शरीर लकवाग्रस्त फिर भी जेप्टो डिलीवरी कर रही हैं 52 साल की वीना- वीडियो वायरल
यूजर्स बोले, वफादारी कोई इनसे सीखे
वीडियो को @RADHIKA_INF नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वफादारी कोई इन जानवरों से सीखे, मेरा तो दिल भर आया. एक और यूजर ने लिखा...इंसानों से ज्यादा वफादार जानवर होते हैं, कितना दुख है बेचारे को. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जानवर सब कुछ समझते हैं, बस बेचारे बोल नहीं पाते.
यह भी पढ़ें: ये टीचर नहीं रजनीकान्त है! क्लास में मस्ती कर रहे छात्रों को माड़साब ने दीवार पर उठा उठाकर फेंका, वायरल हो रहा वीडियो