कभी-कभी एक पल की चूक जिंदगी को पूरी तरह उलट-पुलट कर सकती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा, जिसने लोगों की रफ्तार के जूनून को सवालों के घेरे में ला दिया है. तेज रफ्तार में उड़ती एक बाइक, अचानक सामने आता एक मासूम जानवर और फिर जो होता है वो किसी डरावने सीन से कम नहीं. वीडियो देखने वालों की सांसें थम गईं जब हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक एक कुत्ते से टकराकर कई फीट तक सड़क पर घिसटती चली गई. हादसे का मंजर ऐसा कि हर देखने वाला सहम गया.
कुत्ते से टकराया तेज रफ्तार बाइक सवार
यह घटना एक व्यस्त हाईवे की है, जहां कैमरे में कैद हुई पल-पल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. वीडियो की शुरुआत में एक युवक बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में हाईवे पर दौड़ता दिखाई देता है. सबकुछ सामान्य चल रहा होता है, लेकिन तभी अचानक सड़क किनारे से एक कुत्ता हाईवे क्रॉस करने लगता है. तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक आए इस कुत्ते से बचने की बाइक सवार को कोई मोहलत नहीं मिलती. वह सीधे जाकर कुत्ते से टकरा जाता है.
कई फीट तक घिसता गया बाइक सवार
भिड़ंत इतनी जोरदार होती है कि बाइक हवा में उछलती है और सवार सड़क पर औंधे मुंह गिरता है. फिर वह कई फीट तक घिसटता चला जाता है. वो तो गनीमत थी कि शख्स ने हेलमेट लगाया हुआ था. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाइक की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी. इतना बड़ा झटका लगने के बाद कुछ देर के लिए पूरी सड़क पर सन्नाटा छा जाता है. जो लोग आसपास थे, वे तुरंत दौड़कर बाइक सवार की मदद को पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
हैरान रह गए यूजर्स
वीडियो को @Deadlykalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अभी एक दो आएंगे पूछने कि कुत्ते को चोट तो नहीं लगी. एक और यूजर ने लिखा....कुत्ते की गलती है, क्यों आया सड़क पर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....किस्मत अच्छी थी कि बच गया, वरना यमलोक के दर्शन हो जाते.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ