Viral Video: कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए अक्सर कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन कई बार उनके द्वारा ट्रेन किए गए कुत्ते भी ये काम कर जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक कुत्ता अपनी जान की बाजी लगाकर अपराधी को पकड़ने में कामयाब होता है. लेकिन अपराधी को दबोचने के लिए पहुंची पुलिस पर सवाल उठने लगे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच विवाद छिड़ गया है. लोग पुलिस की हरकत पर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.
जानें- क्या है पूरा मामला
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता बीच सड़क पर अपराधी को दोबाचा हुआ है. वह अपराधी के बांह को पकड़ लेता है. अपराधी दर्द से छटपटाता है लेकिन कुत्ता उसे तब तक नहीं छोड़ता, जब तक वह पूरी तरह से काबू में नहीं आता. वहीं, अपराधी को पकड़ने पहुंची पुलिस ने पहले कुत्ते को अपराधी से अलग करने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई. इसके बाद दो पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचते हैं. लेकिन अपराधी को कुत्ते से अलग करने की जगह वह अपराधी का पैर पकड़ते हैं और उसे कब्जे में लेने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर पुलिस की इस हरकत पर लोगों ने सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि अपराधी दर्द में था और उसे कुत्ते से अलग करना चाहिए था.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो देखकर यूजर्स भड़क गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इंसानियत के नाते पुलिस को अपराधी को कुत्ते के कब्जे से अलग करना चाहिए था.' एक और यूजर ने लिखा, 'पुलिस का ये रवैया बिल्कुल सही नहीं था.'
ये भी पढ़ें-