Funny Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग तरह तरह के वीडियो बनाते हैं. कई बार वीडियो बनाने के चक्कर में लोग ये भी नहीं देखते कि आसपास कोई उनकी इस हरकत से परेशान हो सकता है. ऐसे में कई बार जानवर भी रील्स बनाने वालों की हरकत से तंग आ जाते हैं और उन पर हमला कर बैठते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की को रील बनाते एक कुत्ता काट लेता है. इस पर लोग तरह तरह की बातें सोशल मीडिया पर कर रहे हैं.


दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की जो कैमरा के आगे टच मी टच मी गाने पर डांस करते हुए रील बना रही है. वो इस बात से बिल्कुल अंजान है कि उसके पीछे कोई कुत्ता खड़ा है जो उसे काटने की फिराक नें खड़ा है. इन्हीं सब में लड़की के पीछे खड़ा कुत्ता आकर अचानक उस रील बना रही लड़की को आकर काट लेता है जिससे लड़की चौंक जाती है. और कैमरा के एंगल से हटकर दूर चली जाती है.


देखें वीडियो






 


लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स


वीडियो को gags nepal नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 6 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किया है. लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, डॉग ने गाने को ज्यादा ही सीरियस ले लिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, दीदी आप ही ने तो बोला था टच मी टच मी. एक और यूजर ने लिखा, कुत्ते की टाइमिंग एक दम सही थी.


यह भी पढ़ें: Viral: भीख मांगकर महीने के 8 लाख रुपये कमाता है यह भिखारी, तरीका जानकर नहीं होगा यकीन