Dog Bite News: इन दिनों देशभर के कई इलाकों से कुत्ते के काटने के मामले बड़ी ही तेजी से सामने आ रहे हैं. बीते महीने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी मालकिन को इतनी बूरी तरह से काट दिया था कि उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद से ही कुत्ते के हमले की खबरें बड़ी ही तेजी से सामने आ रही है.


फिलहाल कई ऐसे मामले देखे जाते हैं, जिनमें आवारा कुत्ते से लेकर पालतू कुत्ते अपने मालिक या फिर सड़कों पर आने-जाने वालों को अपना निशाना बना लेते हैं. इसके चलते सड़कों पर चलना काफी मुश्किल हो गया है. हाल ही में केरल में भी आवारा कुत्तों के हमले देखे गए. आइए जानते हैं बीते दिनों कुत्ते के काटने के कितने मामले सामने आए हैं.






हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था. इस दौरान राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स केसर सोसाइटी के एक सीसीटीवी वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के रोंगटे खड़े कर दिए. दरअसल सोसाइटी की लिफ़्ट में एक कुत्ते ने बच्चे को काट लिया. हैरानी की बात यह रही कि उस दौरान कुत्ते को लेकर खड़ी महिला ने न कुत्ते को रोकने की कोशिश की और न ही बच्चे को देखने की कोशिश की.






कुत्ते के हमले की इस घटना के बाद नोएडा में भी कुत्ते के काटने का मामला सामने आया. इस मामले में नोएडा सेक्टर 75 की एपेक्स एथेना सोसायटी की लिफ्ट में एक पालतू कुत्ते ने युवक को काट लिया. इस दौरान घायल युवक दशमत में लिफ्ट में ही गिर गया. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी भड़के नजर आए और कुत्ते पालने पर रोक लगाने की बात करते दिखे.






इसके बाद एक नए मामले में गाजियाबाद में कुत्तों के काटने की घटना सामने आई. जानकारी के अनुसार यह घटना थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के सेक्टर 23 में संजय नगर की है. इस दौरान 11 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल ब्रीड के डॉग ने पार्क में जानलेवा हमला कर दिया. कुत्ते के काटने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं कुत्ते के हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है. घटना के बाद परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बच्चे के चेहरे पर करीब 200 टांके लगाए.






महाराष्ट्र के मुंबई में भी कुत्ते के काटने की वारदात सामने आई है. कुछ ही दिन पहले नवी मुंबई के पनवेल के एक रेजिडेंट कॉलोनी की लिफ्ट से निकल रहे फूड डिलिवरी ऐप के डिलिवरी एजेंट को जर्मन शेफर्ड ब्रीड के कुत्ते ने काट लिया. पूरा वाक्या सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुआ. 






वहीं अब हाल ही में केरल के कन्नूर में कुत्तों के हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसके बाद अब आवारा कुत्तों के आतंक का एक वीडियो सामने आया है. सामने आए इस वीडियो में कुछ कुत्ते छात्रों का पीछा करते और उन पर हमला करने की कोशिश करते देखे जा रहे हैं. वीडियो में छात्र दौड़कर अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं.






वहीं हालिया वीडियो में केरल के एक गांव में एक आवारा कुत्ते को एक छोटे बच्चे पर हमला करते देखा जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपनी साइकिल चला रहा होता है. इसी दोरान एक आवारा कुत्ता दूसरी गली से तेजी से सामने आता है और बच्चे पर हमला कर देता है.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: कुत्ते से अपने बच्चे को बचाती बिल्ली को देख दंग रह जाएंगे आप, वीडियो देखिए


Dance Video: काला चश्मा के बाद नॉर्वे डांस ग्रुप ने किया "तू चीज़ बड़ी है मस्त" पर डांस, वीडियो देखिए