Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देखने के बाद हर कोई सहम जाता है. ऐसे वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में भी कामयाब हो जाते हैं. हाल ही में एक कुत्ता अपनी हरकतों से सभी को हैरत में डालने के साथ ही उनका दिल पिघलाते नजर आ रहा है. जिसमें वह अचानक ही अपनी गलती के कारण हादसे का शिकार हो जाता है.
आमतौर पर गली मोहल्लों में आवारा फिरने वाले कुत्ते सड़कों पर आने-जाने वाले वाहनों का पीछा करते और तेजी से उनके पीछे दौड़ते देखे जाते हैं. ज्यादातर जगहों पर यह कोई आम बात हो सकती है. वहीं किसी बिजी सड़क पर तेजी से आ रहे वाहन के पीछे भागने पर कुत्ते हादसों का भी शिकार हो सकते हैं. वायरल हो रही वीडियो में हमें भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.
हादसे में घायल हुआ कुत्ता
वायरल हो रही वीडियो में एक कुत्ता शहर की बिजी सड़क के किनारे खड़ा नजर आ रहा है. जिसे कुछ लोग अपनी कार के अंदर से अपने कैमरे पर रिकॉर्ड करते हैं. इसी दौरान वह सड़क पर जा रही तेज रफ्तार गाड़ियों के पीछे दौड़ने लगता है. इस दौरान वह एक वाहन की चपेट में आने पर हादसे का शिकार हो जाता है. जिसे देख यूजर्स का दिल दहल जाता है.
हादसे के बाद फिर उठा कुत्ता
वीडियो में कुत्ते को वाहन से टकराने के बाद सड़क पर बेहोश देखा जा रहा है. इस दौरान कई वाहन उसके बहुत पास से गुजर जाते हैं. फिलहाल कुछ देर बाद कुत्ते को होश आ जाता है और वह उठने के तुरंत बाद ही फिर से तेज रफ्तार से गुजर रहे वाहनों के पीछे दौड़ लगाने लगता है. जिसे देख यूजर्स हैरान हो गए हैं. कुत्ते को देख जहां कुछ यूजर्स उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि हमें आवारा घूमने वाले कुत्ते के सुरक्षा का इंतजाम करने चाहिए.
यह भी पढ़ें-