Trending Dog Ball Balancing Skill Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन स्क्रॉल करते समय आपकी नजरें कभी-कभी ऐसे वीडियो पर आकर टिक जाती है जो काफी दिलचस्प और अनोखे होते हैं. ऐसे वीडियो यूजर्स को हंसाने के साथ-साथ कई बार उन्हें हैरान भी कर देते हैं. इस वायरल वीडियो में एक कुत्ते को अपने ऊपर एक गेंद को बैलेंस करते हुए दिखाया गया जिससे आपकी नजर नहीं हटेगी.  


ट्विटर पर इस वीडियो को @buitengebieden नाम के पेज से शेयर किया है जिसके ट्विटर कर 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. इस दिलचस्प वीडियो में एक गार्डन में एक कुत्ते खेलते हुए देखा जा सकता है. इस कुत्ते की तरफ जैसे ही एक बॉल फेंकी जाती है वैसे ही कुत्ता जल्दी से उसे अपने सिर पर बैलेंस कर लेता है. इतना ही नहीं, ये कुत्ता इस बॉल को जमीन पर गिरने नहीं देता है, बल्कि अपने सिर पर बॉल को बैलेंस करके इधर उधर दौड़ता है और उसे उछालता भी है.


वीडियो देखिए:


 






डॉग से इंप्रेस हुए यूजर्स


ट्विटर पर 1 फरवरी को इस अनोखे वीडियो को शेयर किया गया है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 17 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. क्लिप पर कई कमेंट्स भी आएं हैं जिससे पता चलता है कि यूजर्स इस कुत्ते की बॉल बैलेंसिंग स्किल (Ball Balance Skill Video) से कितने ज्यादा प्रभावित हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह आश्चर्यजनक है, संभवत किसी भी फुटबॉल टीम में खेल सकता है." एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, "वाह, यह कुत्ता अद्भुत है जब वह गेंद को पकड़ता है तो वह उसे कभी नहीं गिराता है. क्या चंचल प्यारा सा कुत्ता है."


ये भी पढ़ें:


भगवान की भक्ति में लीन दिखा एक बंदर, भक्तों के साथ कर रहा था भजन..