सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जंगल का ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसे देखकर लोग दंग रह गए. आमतौर पर शेर को जंगल का राजा कहा जाता है और उसके सामने कोई जानवर टिक नहीं पाता. लेकिन इस वीडियो में कहानी बिल्कुल उलट दिखती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब एक कुत्ते और शेर का आमना-सामना हुआ तो शेर दहाड़ने के बजाय पीछे हट गया. कुत्ते ने जैसे ही शेर को देखा, वो अपना आपा खो बैठा और जोर-जोर से भौंकते हुए उस पर हमला करने लगा.

कुत्ते के हौसले के आगे पस्त हो गए शेर के इरादे!

शेर पहले तो कुत्ते की हरकतों को अनदेखा करने की कोशिश करता है और पंजा मारकर उसे डराने की कोशिश भी करता है. लेकिन कुत्ता इतना जोश में था कि शेर की दहाड़ भी उसके हौसले को नहीं डिगा पाई. वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता लगातार भौंकता है और शेर को पीछे धकेल देता है. शेर कई बार पंजा मारकर कुत्ते को शांत कराने की कोशिश करता है लेकिन हर बार नाकाम रहता है. गुस्से में भरे कुत्ते का जोश इतना ज्यादा था कि शेर को आखिरकार पीछे हटना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो

उल्टे पांव लौटा शेर, यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा वो है जब जंगल का राजा कहलाने वाला शेर आखिरकार कुत्ते की दहाड़ और गुस्से के आगे झुक जाता है और धीरे-धीरे वहां से निकल जाता है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है "आज कुत्ता बना जंगल का राजा", तो कोई लिख रहा है "शेर को हराना है तो बस देसी कुत्ते को भेज दो". वहीं कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा "ये कुत्ता मुझे चाहिए, बहुत लोग हैं जो खुद को शेर समझते हैं". वीडियो को @itssunildutt नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: डॉगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स