Trending Video: कई बार जब बच्चे मुंह खोलकर सोते हैं, तो आपने लोगों को कहते सुना होगा कि मुंह बंद करके सो नहीं तो मच्छर घुस जायेगा. ऐसा बड़ों के साथ भी कभी कभी होता है कि सोते समय उनका मुंह खुला रह जाता है. एक महिला के साथ ऐसी डरावनी घटना हुई जो कल्पना से बिलकुल परे है. जब एक महिला सोने चली गई तो उसके मुंह में 4 फीट लंबा सांप घुसा और उसके गले से नीचे जा उतरा.
ट्विटर पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग मुंह खोलकर सोने की आदत में जरूर बदलाव लाएंगे. एक महिला जब सो रही थी, तब उसका मुंह खुला हुआ था और इस दौरान उसके मुंह में एक लंबा सांपनुमा केंचुआ घुस गया. रूस की एक महिला के मुंह से सर्जरी के जरिए निकाले गए 4 फीट लंबे सांप की खौफनाक फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख आप परेशान भी ही सकते हैं.
वीडियो देखिए:
डॉक्टर ने निकाला 4 फीट लंबा सर्प
वीडियो की शुरुआत में आपने देखा कि एक महिला ऑपरेशन थिएटर में लेटी है और एक डॉक्टर ऑपरेशन के जरिए सांप को निकालने की कोशिश कर रही है. एक महिला डॉक्टर ने मरीज के मुंह में सर्जिकल टूल डालकर 4 फीट लंबे सांप को बाहर निकाला और जैसे ही ये जीव बाहर आता है, ये डॉक्टर पर हमला कर देता है. डॉक्टर सांप की पहुंच से दूर थी तो उसे कोई नुकसान नहीं पहुंच पाता है. हालांकि डॉक्टर को डर के मारे वीडियो में उछलते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स को यकीन नही हो रहा है कि कोई सर्प ऐसे भी मुंह के अंदर घुस सकता है.
ये भी पढ़ें: