Trending Video: सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर का हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां डॉक्टर ने खुद ही अपनी नसबंदी कर ली क्योंकि वो अपनी बीवी को सरप्राइज देना चाहता था. यह अजीबो गरीब घटना ताइवान में घटी जिसने सभी को चौंका दिया. सोशल मीडिया पर डॉक्टर का नसबंदी करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद यकायक लोगों का ध्यान इस ओर गया जिससे यूजर्स चौंक खड़े हुए. अब वीडियो को लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

डॉक्टर ने खुद ही कर ली अपनी नसबंदी

दरअसल, चेन वेई-नॉन्ग, तीन बच्चों के पिता हैं और ताइपे शहर में एक प्लास्टिक सर्जरी क्लिनिक में काम करते हैं, इस हफ्ते अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक अजीब वीडियो शेयर करने के बाद वो वायरल हो गए. अपनी पत्नी के मन को शांत करने के लिए, इस डॉक्टर ने नसबंदी करवाने का फैसला किया , और यह पक्का करने के लिए कि ऑपरेशन में कोई गड़बड़ी न हो , उन्होंने इसे खुद ही किया, इसके अलावा उन्होंने इस पूरे ऑपरेशन को रिकॉर्ड भी किया. ऑपरेशन में शामिल 11 स्टेप्स की लिस्ट प्रस्तुत करने के बाद, चेन वेई ने एनेस्थीसिया लिया और फिर खुद पर काम करना शुरू कर दिया. हालांकि नसबंदी के ऑपरेशन में अमूमन 15 मिनट का वक्त लगता है, लेकिन खुद से इसे करना बेहद खतरनाक है इसलिए चेन वेई को 1 घंटे का वक्त लग गया.

अपनी पत्नी के प्यार में उठाया ऐसा कदम!

चेन वेइनॉन्ग ने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को बताया, "अपने मूत्रमार्ग को छूना और उसमें टांके लगाना एक अजीब एहसास था." "महिला फैलोपियन ट्यूब सर्जरी के मामले में, यह बहुत मुश्किल है, लेकिन पुरुषों के मामले में, यह अपेक्षाकृत आसान है. चेन का वीडियो ताइवान में वायरल हो गया, जिसे कुछ ही दिनों में 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया, लेकिन जहां ज्यादातर लोगों ने उनके साहस, कौशल और अपनी पत्नी के को लेकर प्यार की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने खुद किए गए इस ऑपरेशन को लेकर चिंता जताई.

यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल

यूजर्स ने लिए जमकर मजे

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस पर प्रतिक्रिया देने वालों की झड़ी लग गई. एक यूजर ने लिखा...भाई प्लीज मत करो, मुझे चक्कर आ रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...ये किस तरह का प्रेम है, जिससे जान जोखिम में पड़ जा रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अजीब डॉक्टर है. किसी और से भी करवा सकता था.

यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग