Diwali Viral Video: दिवाली का त्योहार हर साल अपने साथ ढेरों खुशियां और रौनक लेकर आता है. क्या बच्चे...क्या बूढ़े, हर कोई इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ सेलिब्रेट करता है. यह तो आप जानते हैं कि दिवाली पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. घरों को रौशन किया जाता है. लोगों को तोहफे बांटे जाते हैं. मिठाइयां दी जाती हैं. शुभकामनाएं दी जाती हैं और तो और पटाखे भी जलाए जाते हैं. दिवाली पर बच्चे सबसे ज्यादा एक्साइटेड ही पटाखे जलाने को लेकर होते हैं. हालांकि पटाखे जलाकर जितना मजा आता है, उतना ही ये काम खतरनाक भी होता है.


इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिवाली त्योहार से जुड़ा है. दिवाली पर पटाखे जलाने के शौकीन लोगों की इस देश में कमी नहीं है. लोग एक से एक खतरनाक बम दिवाली पर फोड़ते हैं. कई बार तो लापरवाही के चलते पटाखों की वजह से उन्हें गंभीर हादसों का शिकार भी होना पड़ जाता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की पटाखे जलाने की कोशिश कर रही है. वैसे तो पटाखे हमेशा जमीन पर रखकर जलाए जाते हैं, लेकिन इस लड़की के सिर पर तो जैसे बहादुर बनने का बुखार चढ़ा है. 



हाथ में ही फटा बम और फिर...


लड़की ने एक मिर्ची बम अपने हाथ में लिया हुआ है. उसने अपनी बहादुरी दिखाने के चक्कर में पटाखे को जमीन पर रखकर फोड़ने के बजाय हाथ में ही फोड़ने का फैसला किया. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की का इरादा पटाखे को हाथ में जलाकर हवा में उछालने का था. लेकिन इससे पहले कि वह पटाखे को जलाकर हवा में उछाल पाती, उससे पहले ही पटाखा हाथ में फट गया. हाथ में पटाखा फटने की वजह से लड़की छटपटा गई और दर्द के कारण इधर-उधर भागने लगी. वह तो गनीमत यह रही कि उसे ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई, वरना इस लापरवाही का अंजाम बुरा भी हो सकता था. 


ये भी पढ़ें: जलती गैस के पास गई महिला, तभी बालों ने अचानक पकड़ ली आग, देखें दिल दहलाने वाला ये VIDEO