इस दुनिया में आए हर प्राणी के जीवन में कोई न कोई समस्या है. किसी की समस्या बहुत बड़ी तो किसी की छोटी होती है, लेकिन समस्याएं होती सभी के जीवन में हैं. कुछ लोग मानते हैं कि उनके जीवन में ही सबसे ज्यादा दुख है. जबकि दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो शारीरिक विकलांगता के चलते अपने रोजमर्रा के काम भी सही तरीके से नहीं कर पाते. कुछ ऐसे दिव्यांग लोग भी हैं, जो अपने काम को इतनी बेहतर तरीके से करते हैं कि कोई कह ही नहीं सकता है कि उनमें कोई दिक्कत है. अन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी मुश्किलों और परेशानियों को बहुत छोटा समझने लगेंगे.

इस वीडियो को मनीष त्रिवेदी नाम के एक लिंक्डइन यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स, जो अपने दोनों हाथों को आधा खो चुका है, वह बिल्कुल सामान्य व्यक्ति की तरह बाइक चला रहा है. शख्स का एक हाथ आधा मुड़ा हुआ है. जबकि दूसरा हाथ आधा कटा हुआ है. दोनों हाथों से लाचार होने के बावजूद शख्स तेजी से बाइक दौड़ा रहा है. शख्स ने बाइक चलाने के लिए लोहे से बने दो सपोर्टिंग हैड़ल्स का इस्तेमाल किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स बिना डरे एक सामान्य व्यक्ति की तरह बाइक चला रहा है. उसने अपने पीछे 2 और लोगों को बिठाया हुआ है. 

यूजर्स ने की तारीफ

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिंक्डइन यूजर ने कैप्शन में लिखा कि "अगर आपको लगता है कि आपकी जिंदगी में प्रॉब्लम्स हैं, तो इसका हल भी उसके भीतर ही है." शख्स की बाइकिंग स्किल देखकर हर कोई चौंक रहा है. यूजर्स भी उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने कहा, 'यह सचमुच प्रेरणादायक है.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बहुत रिस्की है, लेकिन वास्तव में कम संसाधनों के साथ कुछ करने की प्रेरणा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह अच्छी बात है कि वो गाड़ी चला सकता है...सैल्यूट, लेकिन उसकी जान भी जा सकती है. क्या उसे ड्राइविंग लाइसेंस मिला है?'

ये भी पढ़ें: Viral Video: पुलिस की गाड़ी के सामने शख्स ने किया खतरनाक 'बाइक स्टंट', गुस्से में आए यूजर्स