Trending Video: दुनिया में हिम्मत और जुनून की कोई सीमा नहीं होती. इंसान वह सब कुछ कर सकता है जो वह सोच सकता है, बस करने के लिए हौसलों में उड़ान का जज्बा होना चाहिए. इसका जीता-जागता उदाहरण पेश किया है एक शख्स ने, जिसने अपनी व्हीलचेयर के साथ बंजी जंपिंग कर लोगों को हैरान और प्रेरित कर दिया. जी हां, इस दिव्यांग शख्स ने जो पूरी तरह से व्हील चेयर का मोहताज है उसने ऋषिकेश में 117 फीट ऊंची बंजी जंपिंग कर सभी को चौंका दिया.
117 फीट की ऊंचाई से दिव्यांग ने की बंजी जंपिंग
इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, जो व्हीलचेयर पर निर्भर है, बंजी जंपिंग के लिए तैयार हो रहा है. उसके साथ एक पेशेवर टीम ने पूरी सेफ्टी के साथ उसे बांधा और ऊंचाई से कूदने में मदद की. जैसे ही उसने छलांग लगाई, उसने बता दिया कि जिद के आगे मजबूरियां हमेशा हारती ही हारती है. अभय डोगरा नाम के इस शख्स ने भारत की सबसे ऊंची बंजी जंपिंग को अंजाम दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से इसे किसी भी लिहाज से ठीक नहीं माना जा सकता.
दोबारा दोहराने की जताई इच्छा
बंजी जंपिंग करने के बाद अभय ने टीम का शुक्रिया करते हुए कहा...."मुझे ऐसा करने देने के लिए आपकी पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद, और हां सभी चिंताओं के लिए "मैं खुश हूं और सभी हिस्से बरकरार हैं". मेरा जीवन किसी भी अन्य इंसान से अलग नहीं है. मैं इसे पूरी तरह से जीने में विश्वास करता हूं. ऐसा करना अच्छा लगा और जब भी मौका मिलेगा मैं इसे दोबारा जरूर करूंगा.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को himalayanbungy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 7.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस तरह का जोखिम उठाना पागलपन है. एक और यूजर ने लिखा....भाई पूरा ही दिव्यांग होना है क्या. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस शख्स के परिवार वाले इससे प्यार नहीं करते, ये बात पक्की है.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग