Beggar Viral Video: हम लोग चौराहों पर या रेलगाड़ियों में रोज भिखारियों से टकराते हैं. जहां कई बार भिखारी अलग-अलग तरीके से भीख मांगते दिखाई देते हैं. अक्सर ट्रेनों के जनरल बोगियों में भिखारी गीत सुना कर भीख मांगते नजर आते हैं. कई बार तो भिखारी ऐसे फनी हरकत करते हैं, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भिखारी अलग अंदाज में भीख मांगते नजर आ रहा है. इस भिखारी ने भीख मांगने के लिए खुद को डिजिटलाइज कर लिया.


QR कोड लेकर भीख मांगने का Viral Video


इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक भिखारी अपने हाथ में QR कोड लेकर लोगों से भीख मांग रहा है. उस ट्रेन में मौजूद किसी शख्स ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है. अक्सर भिखारी जब भी पैसे मांगने के लिए किसी के पास जाता है तो लोग छुट्टे नहीं हैं, कैश नहीं हैं या कोई और बहाना कर टाल देते हैं. जिस तरह यह भिखारी हाथ में QR कोड लेकर भीख मांग रहा है ऐसे में लोग कोई बहाना भी नहीं बना सकते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोकल ट्रेन की भारी भीड़ के बीच एक शख्स हाथ में QR कोड लेकर गीत गा रहा है और भीख मांग रहा है. वहां खड़े पैसेंजर उस भिखारी को देखकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.






मुंबई लोकल का बताया जा रहा वीडियो


सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो इससे पहले भी वायरल हो चुका है जिसमें भिखारी सड़क किनारे QR कोड लेकर खड़े थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मुंबई लोकल का बताया जा रहा है, जहां एक भिखारी गीत गा कर भीख मांगता नजर आ रहा है. अक्सर मुंबई लोकल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी यात्रियों के लड़ाई-झगड़े की तो कभी ट्रेन में लोगों के चढ़ने की भीड़ का वीडियो वायरल होता रहता है. 


ये भी पढ़ें:  मुंबई की बारिश को मजेदार बना सकती हैं ये गाड़ियां, AI तकनीक से बनी इन Photos पर डालें एक नजर